छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारियों का जीपीएफ अकाउंट हुआ जनरेट ,अपने मोबाईल पर ऐसे चेक करें

 छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारियों का जीपीएफ अकाउंट हुआ जनरेट ,अपने मोबाईल पर ऐसे चेक करें 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए शासकीय कर्मचारियों के एनपीएस (नवीन अंशदायी पेंशन योजना  बंद कर अप्रैल माह के वेतन भुगतान के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ GPF )खाता क्रमांक जनरेट कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जीपीएफ में कर्मचारियों के अप्रैल माह से मूल वेतन का 12 %राशि कटौती के लिए सभी आहरण संवितरण अधिकारियों (DDO )को निर्देश जारी कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा  जारी आदेश अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों  छोड़कर राज्य के सभी कर्मचारियों के मूलवेतन से 12 %राशि की कटौती जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि )खाता में किया जाना है। 



अप्रैल माह के वेतन भुगतान और जीपीएफ खाता को लेकर राज्य के 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों लिए संशय की स्थिति बनी हुई थी। कर्मचारियों द्वारा अप्रैल माह का वेतन भुगतान में देरी होने की आशंका बनी हुई थी। अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कर्मचारियों की सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ )खाता क्रमांक जरनेट कर दिया गया है। कर्मचारियों की सामान्य भविष्य निधि (GPF )खाता संख्या जारी किये जाने के बाद सभी आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा माह अप्रैल का वेतन बनना प्रारम्भ हो गया है।

👉प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू  

कर्मचारियों का कर्मचारी कोड ही जीपीएफ खाता संख्या होगा 👇


>

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए सभी शासकीय कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि (GPF )खाता संख्या महालेखाकार कोषालय के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर गया है। कर्मचारियों का कर्मचारी कोड ही जीपीएफ खाता संख्या होगा। कर्मचारी कोड के पहले जीपीएफ नंबर के लिए CGPF जोड़ा गया है। जैसे किसी कर्मचारी का कर्मचारी कोड 99900120777 है तो उस कर्मचारी का सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ खाता संख्या CGPF 99900120777होगा। 

👉 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

अपना जीपीएफ GPF नंबर मोबाईल में कैसे देखें 👇


छत्तीसगढ़ के 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए शासकीय कर्मचारियों का जीपीएफ नंबर जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी अपने एन्ड्राइड मोबाईल से अपना सामान्य भविष्य निधि खाता नंबर आसानी से देख सकते हैं। कर्मचारी अपना सामान्य भविष्य खता (जीपीएफ )नंबर देखने के लिए अपने एन्ड्राइड मोबाईल में eKosh पोर्टल लॉगिन कर जीपीएफ नंबर देख सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी अपने मोबाईल में निम्न नीचे बताये गए प्रक्रिया के माध्यम से अपना सामान्य भविष्य निधि खाता देख सकते हैं।  

👉 छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयीन परीक्षा के सभी संकायों के परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ डाउनलोड करें

मोबाईल में GPF नंबर देखने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं 👇


प्रक्रिया -

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group

1.कर्मचारी सबसे पहले अपने मोबाईल के क्रोम ब्राउजर गूगल में जाकर ekoshonline.cg.nic.in टाईप कर सर्च करें। सर्च करते ही ekosh पोर्टल ओपन हो जाएगी। 

2.अब निचे दिए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार Employee Corner को ओपन करना है। 



3.Employee Cornerको ओपन करते ही आपके सामने पर Employee Loginवाला पेज ओपन होगा। अब आपको स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार Enter User ID में अपना कर्मचारी कोड और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड को इंटर कर Login करना है। 



4.अब मोबाईल स्क्रीन एक नया पेज ओपन होगा ,जिसमे से नीचे स्क्रीनशॉट  दिखाए अनुसार Employee Detail Report के More Info को ओपन करना है। 



5.अब आपको अगले स्टेप के लिए राज्य शासन नियुक्ति विवरण को क्लिक करना है। 



6. राज्य शासन नियुक्ति विवरण को क्लिक को क्लिक करते ही आपके व्यक्तिगत बहुत सी जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपका सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ खाता नंबर भी मिलेगा। अब आप अपना सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ खाता नंबरको स्क्रीन शॉट या नोट कर सुरक्षित रख सकते हैं। 





Post a Comment

0 Comments