मिडिल स्कूल प्रधानपाठक पदोन्नति के लिए जेडी ने मंगाया तीन वर्ष का गोपनीय चरित्रावली और चल -अचल संपत्ति का विवरण
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में चल रही पदोन्नति प्रक्रिया पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा रोक लगी है। जिसकी सुनवाई 26 अप्रैल 2022 को होनी है। इस बीच संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया में तैयारी शुरू कर दी है। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा संभाग अंतर्गत आने वाले जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षक ,शिक्षक एलबी और प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का तीन वर्ष का गोपनीय चरित्रावली और चल -अचल संपत्ति ब्यौरा उपलब्ध कराने कहा गया है।
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा का जारी आदेश यहाँ देखें 👇
शिक्षक /प्राथमिक शाला प्रधानपाठक की मांगी गई है जानकारी 👇
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा संभाग अंतर्गत आने वाले जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकऔर प्राथमिक शाला प्रधानपाठक जो स्नातक और प्रशिक्षित हैं ,ऐसे शिक्षकों और प्राथमिक शाला प्रधानपाठकों का तीन वर्ष का गोपनीय चरित्रावली (शिक्षा सत्र 2018-19,2019-20,2020-21)और चल -अचल संपत्ति ब्यौरा दिनांक 25-04-2022 तक उपलब्ध कराने कहा गया है।
👉कक्षा पहली से आठवीं तक की एंड्लाइन आंकलन का मॉडल उत्तर हुआ अपलोड ,यहाँ डाउनलोड करें
01-04-2021 स्थिति में जारी की गई अंतिम वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक में किया गया है संशोधन 👇
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा संभाग अंतर्गत आने वाले जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अपने अधीनस्थ मिडिल स्कूलों के शिक्षक और प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकों से प्रधानपाठक मिडिल स्कूल के पदों में प्रमोशन के लिए ऐसे शिक्षक /प्रधानपाठक प्राथमिक शाला (स्नातक /प्रशिक्षित )के विगत तीन वर्ष (शिक्षा सत्र 2018-19,2019-20,2020-21)की गोपनीय चरित्रावली और चल -अचल संपत्ति विवरण तथा अन्य जानकारी का व्यक्तिगत फोल्डर चाहा गया था।
उक्त निर्देश में शिक्षक /प्रधानपाठक प्राथमिक शाला (स्नातक /प्रशिक्षित )का दिनांक 01-04-2021 की स्थिति में जारी की गई अंतिम वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक 1 से 800 सरल क्रमांक के कर्मचारियों का गोपनीय चरित्रावली और चल -अचल संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा गया था ,जिसमे सरल क्रमांक में संशोधन कर सरल क्रमांक 01 से 1634 क्रमांक तक के कर्मचारियों की गोपनीय प्रतिवेदन और चल -अचल संपत्ति का विवरण दिनांक 25-04-2022 तक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को कहा गया है।
join our whatsapp group:-
जो शिक्षक पदोन्नति नहीं लेना चाहते ,उन्हें सहमति पत्र देना होगा 👇
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा संभाग अंतर्गत आने वाले जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश पत्र में एक नोट भी जारी किया गया है। जिसमे ऐसे शिक्षक ,प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ,सहायक शिक्षक ,शिक्षक एलबी ,एवं सहायक शिक्षक एलबी जो प्रमोशन नहीं लेना चाहते उनसे प्रमोशन न लेने संबंधी आवेदन सह सहमति पत्र लेकर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने कहा गया है।
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें 👇
0 Comments