17 %लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा के निश्चितकालीन आंदोलन में 13 अप्रैल को अवकाश लेकर शामिल होगें शिक्षक

 17 %लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा के तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन में 13 अप्रैल को अवकाश लेकर शामिल होगें शिक्षक 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अब लंबित 17 %मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर सरकार से आर -पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। प्रदेश के कर्मचारी अब मंहगाई भत्ता मोर्चा के बैनर तले तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक करने जा रहे हैं। कर्मचारी संगठन नेता कर्मचारियों को इस निश्चितकालीन आंदोलन में बढ़ -चढ़कर भाग लेने की अपील कर रहे हैं। मंहगाई भत्ता मोर्चा के निश्चितकालीन तीन दिवसीय आंदोलन के समर्थन में प्रदेश का शिक्षक संवर्ग भी शामिल होने जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार शिक्षक संवर्ग 13 अप्रैल 2022 को एक दिवसीय अवकाश लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा की तीन दिवसीय आंदोलन को नैतिक समर्थन देंगे। 


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने 13 अप्रैल को अवकाश लेकर हड़ताल में होगा शामिल 👇

 


मंहगाई भत्ता मोर्चा के बैनर तले 17 %लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है।  इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ शिक्षकों का एक बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने नैतिक समर्थन देते हुए 13 अप्रैल को अवकाश लेकर शामिल होने का फैसला किया है। शिक्षकों द्वारा लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर होने वाले आंदोलन में शामिल होने के फैसले से मंहगाई भत्ता मोर्चा को निश्चित ही मजबूती मिलेगी।

 👉छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आयोजित बैठक संपन्न 

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार लंबित डीए वृद्धि की घोषणा तत्काल करें 👇


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान ,वाजिद खान ,प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्रसिंह ,देवनाथ साहू ,बसंत चतुर्वेदी ,प्रवीण श्रीवास्तव ,विनोद गुप्ता ,कोमल वैष्णव ,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि सरकार लंबित 17 %डीए वृद्धि की घोषणा तत्काल करें। लंबित 17 %डीए नहीं दिए जाने के कारण प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह 5000 से 9000 रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सरकार को लंबित मंहगाई भत्ता पर बार -बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन सरकार लंबित मंहगाई भत्ता को जारी नहीं कर रही है। इसलिए एसोसिएशन का समस्त शिक्षक 13 अप्रैल को एक दिन की अवकाश लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा की हड़ताल में शामिल होगा। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों से 13 अप्रैल को एक दिन की अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। 

👉शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया में हाईकोर्ट का स्टे बरकरार ,शासन ने तय तारीख को जवाब नहीं पेश किया,अगली सुनवाई 26 अप्रैल को 

17 %लंबित मंहगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान 👇


प्रदेश के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में जुलाई 2021 से 5 % वृद्धि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई और सरकार ने आगामी दीवाली में लंबित मंहगाई भत्ता 11 %को देने का भरोषा कर्मचारियों को दिलाया था लेकिन सरकार न दीवाली में और न होली में डीए में वृद्धि की ,जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को इस बीच जनवरी में 3 %और अप्रैल 22 से 3 %डीए दिया जा रहा है। इस प्रकार केंद्रीय कर्मचारियों को अभी वर्तमान में 34 %मंहगाई भत्ता का लाभ मिल रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के कर्मचारियों को अभी भी 17 %डीए का लाभ दे रही है। साथ ही कुछ राज्यों ने अपने राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 %मंहगाई भत्ता का लाभ दे रही है। लंबित 17 %मंहगाई भत्ता न दिए जाने से प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों  रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

👉कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणी

आंदोलन में शामिल हैं 32 कर्मचारी संगठन ,11 से 13 अप्रैल तक होगाआंदोलन 👇 


छत्तीसगढ़ में लंबित 17 %डीए की मांग को लेकर प्रदेश के 32 कर्मचारी संगठनों ने मिलकर मंहगाई भत्ता मोर्चा साझा मंच बनाकर तीन दिवसीय निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है। हालाँकि यह आंदोलन तीन दिवसीय निर्धारित है लेकिन शनिवार ,रविवार और अन्य शासकीय अवकाश को मिलाकर कुल 09 दिन सरकारी कार्यालयों और स्कूल प्रभावित होंगे। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

तीन दिवसीय हड़ताल से सरकारी कार्यालय 9 दिन होंगे प्रभावित 👇


लंबित 17 %मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा द्वारा किये जाने वाले तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन के कारण प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 09 दिन काम प्रभावित होगा। मंहगाई भत्ता मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर कर्मचारी 17 %लंबित मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर आंदोलन -प्रदर्शन करेंगे। वही आंदोलन से पहले 09 अप्रैल शनिवार और 10 अप्रैल रविवार पड़ेगी। फिर सोमवार 11 अप्रैल से बुधवार 13 अप्रैल आंदोलन होगा। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती और 15 अप्रैल को गुडफ्रायडे की शासकीय छुट्टी रहेगी तथा 16 अप्रैल फिर शनिवार और 17 अप्रैल रविवार की छुट्टी पड़ेगी। इस तरह तीन दिन के हड़ताल से 9 दिन प्रभावित होगा। 

👉स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूलों में छात्रों की भर्ती प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू ,लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने सभी डीईओ को जारी किया आदेश 

Post a Comment

0 Comments