स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में व्याख्याता ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में व्याख्याता ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 
cgshiksha.in कबीरधाम /बेमेतरा /मुंगेली/गरियाबंद  -स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में व्याख्याता ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक सहित विभिन्न गैर शैक्षणिक स्टाफ पदों में भर्ती के लिए कबीरधाम ,बेमेतरा,गरियाबंदऔर मुंगेली जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यदि आप भी इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं और इन पदों पर जाने को इच्छुक हैं तो अवश्य आवेदन कीजिये। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए समस्त जानकारी नीचे विभागीय विज्ञापन में दिया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें।


निम्न पदों पर होनी है भर्ती 👇 


कबीरधाम /बेमेतरा/मुंगेली/गरियाबंद जिला स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में व्याख्याता ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक और अन्य गैर शिक्षकीय स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं ,वो निम्नानुसार है ;-
व्याख्याता (विभिन्न सब्जेक्ट )
शिक्षक (विभिन्न सब्जेक्ट )
प्रधानपाठक (प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक )
सहायक शिक्षक (कला व विज्ञान )
ग्रंथपाल 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 
व्यायाम शिक्षक 
अंशकालीन सफाई कर्मी 
आरक्षणवार पदों की संख्या विषयवार संबंधित जिले के विभागीय विज्ञापन में नीचे देख सकते हैं। 
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ देखें 👇


व्याख्याता पद के लिए -
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में व्याख्याता पद के लिए  मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि तथा स्नातक में अंग्रेजी साहित्य सब्जेक्ट होने पर माध्यम का बंधन नहीं होगा या सभी परीक्षा अंग्रेजी मीडियम में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
प्रधानपाठक (प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक )पद के लिए -
मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय के अग्रेजी माध्यम विद्यालय /महाविद्यालय से स्नातक /स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
  शिक्षक (विभिन्न सब्जेक्ट )पद के लिए -
मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय के अग्रेजी माध्यम विद्यालय /महाविद्यालय से संबंधित सब्जेक्ट में स्नातक /स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बीएड प्रशिक्षित होना चाहिए।साथ ही छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
 सहायक शिक्षक (कला व विज्ञान )पद के लिए -
अभ्यर्थी को अंग्रेजी मीडियम से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ डीएड /डीएलएड प्रशिक्षित होना चाहिए। साथ ही छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET उत्तीर्ण होना चाहिए। 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला पद के लिए -
अभ्यर्थी को अंग्रेजी मीडियम से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ डीएड /डीएलएड प्रशिक्षित होना चाहिए।
ग्रंथपाल पद के लिए -अभ्यर्थी को हायर सेकेंडरी  साथ बी लिब होना अनिवार्य है। 
व्यायाम शिक्षक पद के लिए -अभ्यर्थी को हायर सेकेंडरी  एवं बीपीएड सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 
अंशकालीन सफाई कर्मी पद के लिए -अभ्यर्थी को 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा व निर्धारित वेतनमान यहाँ देखें 👇


उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष  चाहिए। 
उक्त विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान निम्नानुसार निर्धारित है ;-
व्याख्याता पद के लिए -38100 /
प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक -38100 
प्रधानपाठक प्राथमिक ,व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षक पद के लिए -35400 
सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला -25300 
सहायक ग्रेड -3 लिए -19500 
अंशकालीन सफाईकर्मी के लिए - कलेक्टर दर पर
आवेदन करने की अंतिम तिथि -26 अप्रैल 2022 तक 
टीप ;-सभी जिलों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अलग -अलग निर्धारित है। कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें। 

कबीरधाम जिला का विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 👇




 join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2

बेमेतरा जिला का विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 👇 






मुंगेली जिला का विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 👇






गरियाबंद जिला का विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 👇





Post a Comment

0 Comments