एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती लिए आवेदन पत्र आमंत्रित 

cgshiksha.in महासमुंद /जशपुर -शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी युवक -युवतियों के पास शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। दरअसल छत्तीसगढ़ के विभिन जिलों द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2022-23 में CBSE पैटर्न हिंदी /अंग्रेजी मीडियम पर शाला संचालन के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। नियुक्ति प्रक्रिया सीधे Walk in Interview के माध्यम से की जाएगी।


कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग महासमुंद और जशपुर द्वारा जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पीजीटी शिक्षक,टीजीटी शिक्षक, शारीरिक शिक्षक,व्यायाम शिक्षक ,ग्रंथपाल ,संगीत शिक्षक ,कंप्यूटर अनुदेशक ,काउंसलर ,स्टाफ नर्स ,आदि शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों में संविदा अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। 

👉 300 पदों में सीधी भर्ती के लिए 30 मई को प्लेसमेंट कैंप 

महासमुंद जिला द्वारा जारी पद विवरण यहाँ देखें 👇


कुल विज्ञापित पदों की संख्या -19 

पद विवरण -

पीजीटी हिंदी -01 

पीजीटी गणित पीजीटी अंग्रेजी  -01 

पीजीटी रसायन  -01 

पीजीटी भौतिकी  -01 

पीजीटी जीवविज्ञान -01 

 

टीजीटी हिंदी  -01 

टीजीटी अंग्रेजी  -01 

टीजीटी गणित (हिंदी मीडियम ) -01 

टीजीटी गणित (अंग्रेजी मीडियम ) -01 

टीजीटी विज्ञान(हिंदी मीडियम ) -01 

टीजीटी विज्ञान(अंग्रेजी मीडियम ) -01 

 टीजीटी सामजिक विज्ञान विज्ञान(अंग्रेजी मीडियम) -01 

टीजीटीसामाजिक विज्ञान(अंग्रेजी मीडियम) -01 

शारीरिक शिक्षक (महिला -01 ,पुरुष -01 )

ग्रंथपाल -01 

👉 ग्रामीण डाक सेवक के 38926 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित  

 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ देखें 👇


व्याख्याता पीजीटी शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित सब्जेक्ट में न्यूनतम 55 %अंकों के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ,साथ ही बीएड /एमएड उपाधि धारक होना चाहिए। टीजीटी शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 %अंकों के साथ संबंधित सब्जेक्ट में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ,साथ ही बीएड की उपाधि होना चाहिए। शारीरिक शिक्षक के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 %शारीरिक शिक्षा में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रंथपाल पद हेतु अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 %अंकों के साथ बीलिब उपाधि होना चाहिए।

 👉 प्री डीएलएड ,बीएड ,बीएससी नर्सिंग का पूर्व वर्ष का परीक्षा का प्रश्न पेपर डाउनलोड कैसे करें ?

निर्धारित आयुसीमा और मानदेय विवरण यहाँ देखें 👇


एकलव्य आदर्श विद्यालय जिला महासमुंद के लिए विज्ञापित अतिथि शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। 

पीजीटी शिक्षक के पद पर चयनित शिक्षकों को प्रति कालखण्ड 250 रुपये की दर से अधिकतम चार कालखंड निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। टीजीटी शिक्षक के पद पर चयनित शिक्षकों को प्रति कालखण्ड 200 रुपये की दर से अधिकतम चार कालखंड निर्धारित मानदेय दिया जायेगा।शारीरिक शिक्षक और ग्रंथपाल के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 150 रुपये प्रति कालखण्ड की दर से मानदेय दिया जायेगा। 

join our whatsapp group:

cgshiksha whatsapp group 03 

Join our Telegram Group   

Walk in Interview की तिथि यहाँ देखें 👇


*पीजीटी शिक्षक पद के अभ्यर्थी दिनांक 01-06-2022 को समय 11 बजे तक अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होंवे। 

*टीजीटी शिक्षक पद के अभ्यर्थी दिनांक 02-06-2022 को समय 11 बजे तक अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होंवे।

*चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग महासमुंद एवं जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in  से डाउनलोड कर देखा जा सकता है। 

*अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

👉DEO ने दिए 496 शिक्षकों से एरियर्स राशि वसूली के आदेश 

कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञापन यहाँ देखें 👇


कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन यहाँ देखें 👇




Post a Comment

0 Comments