ग्रामीण डाक सेवक के 40889 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित Online applications are invited for recruitment to 38926 posts of Gramin Dak Sevak

 ग्रामीण डाक सेवक के 40889 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित  

cgshiksha.in नई दिल्ली -भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहित पुरे देशभर में ग्रामीण डाक सेवक पदों के रिक्त 38926 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन अनुसार दसवीं पास युवक ,युवतिया इन पदों में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अतः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे दसवीं पास बेरोजगार युवक -युवतियों के पास भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। अतः दसवीं पास बेरोजगार युवक -युवतियां इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक निचे दी गई विभागीय नोटिफिकेशन को डाऊनलोड कर अध्ययन कर ,राज्य्वार पद विवरण देखकर अपना आनलाईन आवेदन जरूर करें। 



डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन डाउनलोड यहाँ करें 👇


भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस )भर्ती नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार रिक्त विज्ञापित 40889  पदों के िये आनलाईन आवेदन 27 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक युवक -युवतियां ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम )के पदों पर नौकरी के लिए अपना आनलाईन आवेदन भारतीय डाक विभाग के विभागीय वेबसाइट    https://www.indiapost.gov.in /vas/Pages/IndiaPostHome.aspxइन पर जाकर 16 फरवरी 2023  तक सबमिट कर सकते हैं।

 SSC द्वारा मल्टी -टास्किंग स्टाफ सहित हवलदार के 11409 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी 

 बिना परीक्षा दिए होगा नौकरी में चयन 👇


भारतीय डाक विभाग द्वारा विज्ञापित ग्रामीण डाक सेवक के 40889 पदों पर चयन बिना परीक्षा के आवेदन के आधार पर की जाएगी। आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग द्वारा विज्ञापित ग्रामीण डाक सेवक के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित है। पद पर चयन कक्षा दसवीं में प्राप्त अभ्यर्थियों के अंकों के मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन का अच्छी तरह अध्ययन कर लेवें।

👉CISF कांस्टेबल के 451 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित ,विभागीय विज्ञापन हुआ जारी 

वेतनमान,आयुसीमा और आवेदन शुल्क विवरण यहाँ देखें 👇


पद का नाम -ग्रामीण डाक सेवक /GDS 

वेतनमान  -10000-24470 रुपये 

पदनाम -ब्रांच पोस्ट मास्टर /BPM 

वेतनमान -12000-29380 रुपये 

पद का नाम -असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर /ABPM  

वेतन -10000-24470 रुपये 

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन देय होगा जबकि अनुसूचित जाति /जनजाति /महिला वर्ग को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।  इन पदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आयुसीमा में छूट और अन्य जानकारी के लिए विज्ञापित नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं। 

 👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विज्ञापित आरक्षणवार पद यहाँ देखें 👇


छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भर्ती होने वाले कुल पद -1593 पद 

अनारक्षित -626 ,अन्य पिछड़ा वर्ग -49 ,EWS -171  

अनुसूचित जाति -211,अनुसूचित जनजाति -479 

PWD-A -19 ,PWD-B -12 ,PWD-C -14 ,PWD-DE -12 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group  

ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित तिथि एवं प्रक्रिया देखें  👇


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -27 जनवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -16 फरवरी 2023 तक। 

टीप :-अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन ,राज्यवार पद विवरण ,ऑनलाइन आवेदन लिंक और विस्तृत विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते हैं। 









Post a Comment

0 Comments