CG NISHTHA 2.0और 3.0 ऑनलाइन कोर्स के अधूरे मॉड्यूल को शिक्षकों को फिर करना होगा पूरा ,SCERT ने जारी किया आदेश
cgsshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के व्याख्याताओं और प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा दीक्षा ऐप पर सीजी निष्ठा 2.0 और 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया गया था। उक्त निर्धारित अवधि में 12 मॉड्यूल कोर्स शिक्षकों को करना था। निर्धारित अवधि में 12 मॉड्यूल कोर्स कम्पलीट न कर पाने वाले व्याख्याताओं ,प्राचार्यों और प्राथमिक शालाओं सहायक शिक्षकों व प्रधानपाठकों को अधूरे मॉड्यूल कोर्स को पूरा करना होगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर(SCERT )द्वारा विस्तृत दिशा -निर्देश जारी किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर(SCERT )द्वारा निष्ठा 2.0 और 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स के अधूरे मॉड्यूल कोर्स को पूरा करने के लिए सीजी निष्ठा 2.0 और 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण का लिंक 15 सितंबर से Re-Run किया जा रहा है। संबंधित व्याख्याता ,प्राचार्य ,सहायक शिक्षक और प्राथमिक प्रधानपाठक उक्त सीजी निष्ठा 2.0 और 3.0के सभी 12 मॉड्यूल /अधूरा मॉड्यूल कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
SCERT ने जारी किया विस्तृत दिशा -निर्देश 👇
राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त डाइट प्राचार्यों को निष्ठा 2.0और 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल पर Re-Run कराने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा आदेशानुसार निष्ठां 2.0 और 3.0के सभी 12 मॉड्यूल कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर 15 सितंबर 2022 से Re-Run किया जा रहा है। निष्ठा 2.0और 3.0 सभी 12 मॉड्यूल कोर्स को ज्वाइन करने के लिए अलग -अलग कोर्स का नाम और Do-ID एवं QR कोड संलग्न किया गया है ,जिसकी सहायता से शिक्षक प्रशिक्षणार्थी कोर्स को आसानी से ज्वाइन कर पूरा सकते हैं। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा सभी डाइट प्राचार्यों को जारीआदेशानुसार ऐसे सभी शिक्षक (व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों के लिए निष्ठा 2 .0 एव सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधानपाठकों के लिए 3.0 )जिनका 12 मॉड्यूल कोर्स पूर्ण नहीं हुआ है ,अपूर्ण कोर्स पर नामांकन करें तथा कोर्स पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
👉पहली से आठवीं कक्षा की तिमाही परीक्षा टाईम टेबल एससीईआरटी द्वारा जारी,26 सितंबर से होगी शुरुवात
SCERT द्वारा जारी आदेश देखें 👇
कोर्स में नामांकन करने की निर्धारित तिथि देखें 👇
राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त डाइट प्राचार्यों को निष्ठा 2.0और 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल पर Re-Run कराने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा आदेशानुसार निष्ठां 2.0 और 3.0के सभी 12 मॉड्यूल कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर 15 सितंबर 2022 से Re-Run किया जा रहा है।निष्ठा 2.0और 3.0 सभी 12 मॉड्यूल कोर्स को ज्वाइन करने के लिए अलग -अलग कोर्स का नाम और Do-ID एवं QR कोड संलग्न किया गया है ,जिसकी सहायता से शिक्षक प्रशिक्षणार्थी कोर्स को आसानी से नामांकन कर सकते हैं। नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।
👉 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की अब तक जारी जिलावार ट्रांसफर सूची यहाँ देखें
निष्ठा 2.0 /3.0 के अधूरे कोर्स के लिए पंजीयन /लॉगइन कैसे करें 👇
निष्ठा 2.0 /3.0 के लॉगइन करने लिए आपके पास आईडी और पासवर्ड पिछले समय का होगा। यदि आप आईडी और पासवर्ड भूल गए होंगे तो पासवर्ड रिसेट कर नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। लॉगइन करते वक्त यह ध्यान देना होगा कि आपको इस बार login with state system में लॉगइन नहीं करना है बल्कि login with diksha से पंजीयन करना है। निष्ठा 2.0 /3.0 के अधूरे कोर्स के लिए पंजीयन /लॉगइन कैसे करना है ?को नीचे बहुत ही आसान शब्दों में स्टेप बाय स्टेप रहें हैं।
स्टेप 1 निष्ठा 2.0 और 3.0के सभी 12 मॉड्यूल कोर्स/अधूरे कोर्स के प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करने के लिए आप सबसे पहले अपने एन्ड्राइड मोबाइल के प्लेस्टोर में जाकर सर्चबार में diksha app टाईप कर सर्च करना है। सर्च करने पर संबंधित ऐप मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जिसे आपको इंस्टाल करना है। इससे पहले आपको यदि आपके मोबाईल में पहले से diksha app इंस्टाल होगा तो अनस्टाल कर लेने ही नया इंस्टाल करना है। इंस्टाल करते समय जरूर ध्यान दें कि नया वर्जन 4.0 या अधिक का हो।
स्टेप 2.diksha app इंस्टॉल हो जाने के पश्चात् उसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद सबसे पहले माध्यम हिंदी चयन कर जारी रखें पर क्लिक करें। क्लिक करते ही शिक्षक चयन का ऑप्शन आएगी। इसमें शिक्षक चयन करें या यदि प्रधानपाठक हों तो स्कूल प्रमुख आईकॉन को क्लिक कर जारी रखें पर क्लिक करें।
स्टेप 3 जारी रखें को क्लिक करते ही नया ऑप्शन आएगी। इस पेज में नीचे की तरफ बोर्ड चुनें का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक कर लेना है। क्लिक करते ही सभी राज्यों नाम दिखाई देने लगेगा जिसमे आपको state Chhattisgarh को सलेक्ट कर लेना है और जमा करें को क्लिक करना है। इसके पश्चात् कक्षा चयन करना है जिसमे प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक सभी कक्षाओं का चयन करना है। अंत में जमा करें को क्लिक करना है। जबकि निष्ठा 2.0 पर पंजीयन करने वाले व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों को other ऑपशन पर क्लिक करना है। कक्षा चयन करने पश्चात् जारी रखें ऑपशन को क्लिक करना होगा। फिर राज्य और जिला का नाम चयन करना होगा फिर जमा करें को क्लिक करना है।
स्टेप 4 इसके बाद आपके मोबाईल स्क्रीन में login with diksha पेज ओपन होगी। इस पेज में login with diksha को क्लिक करना है। फिर अपना आईडी पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें। यदि लॉगिन नहीं होगा तो आपको पासवर्ड रिसेट करना होगा। आपको यह बात अच्छी तरह ध्यान देना है कि login with state system के माध्यम से लॉगिन नहीं होना है। इस तरह आप दीक्षा पोर्टल आसानी से सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
स्टेप 5 अब आपके मोबाइल स्क्रीन में दीक्षा ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगी। इस पेज में नीचे की तरफ टेक्स्ट बुक ,कोर्स ,डाउनलोड प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगी जिसमे कोर्स पर क्लिक करना है। यदि कोर्स में जाने पर यदि फिर से लागइन का इंटरफेस दिखाई देने लगेगा तो पुनः आईडी पासवर्ड लागइन कर लेना होगा। इस प्रकार आप दीक्षा ऐप कोर्स करने के लिए तैयार हो जायेंगे।
अब यहाँ आप अपने प्रोफाइल में जाकर सभी जानकारी प्रोफाइल का देख सकते हैं। आपके नाम के शुरू अक्षर ग्रीन राइट का निशान लगा रहेगा। अब आप अपने प्रोफ़ाइल में जरुरी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर अपडेट कर लेना।
हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇
मॉड्यूल कोर्स में नामांकन तरीके जानें 👇
आप किसी भी मॉड्यूल कोर्स में दो तरीके से नामांकन कर हैं -
1.कोर्स को सर्च करके -मॉड्यूल कोर्स को सर्च करके नामांकन करने के लिए आपको diksha app के कोर्स वाले भाग में जाकर कोर्स सर्चबार में बारी -बारी से CG FLN (कोर्स क्र.),कोर्स का नाम )लिखकर सर्च करना है। सर्च करने पर संबंधित कोर्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी ,इसमें कोर्स में नामांकन करें को क्लिक करना है। इस प्रकार आपका मॉड्यूल कोर्स में नामांकन हो जायेगा जिसे शुरू करें को क्लिक कर प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं।
2.मॉड्यूल कोर्स में नामांकन का डायरेक्ट लिंक -आप अपने 12 मॉड्यूल कोर्स के किसी भी अधूरे /अपूर्ण कोर्स में नामांकन करने के लिए निष्ठा 2.0और 3.0 सभी 12 मॉड्यूल कोर्स को ज्वाइन करने के लिए अलग -अलग कोर्स का नाम और Do-ID एवं QR कोड SCERT द्वारा संलग्न किया गया है जिसकी सहायता से डायरेक्ट अधूरे कोर्स में नामांकन कर ज्वाइनिंग कर सकते हैं।
👉 स्कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर जिला 206 कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची जारी
0 Comments