त्रैमासिक आकलन परीक्षा कक्षा पहली से आठवीं तक का प्रश्नपेपर Download करें
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की तिमाही आकलन लिए प्रश्नपत्र जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से आठवीं कक्षा की तिमाही आकलन परीक्षा पुरे प्रदेश भर के स्कूलों में एक साथ 26 सितंबर से 01नवंबर तक आयोजित की जा रही है जिसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा प्रश्नपेपर जारी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आगे सभी कक्षाओं का विषयवार और तिथिवार प्रश्नपत्र का लिंक दिया गया है। जहाँ से सीधे प्रश्नपेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में शिक्षा सत्र 2022-23 के अंतर्गत होने वाले कक्षा कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के आकलन के बारे में विस्तार से बताया गया है। इससे पहले के पिछले आर्टिकल में हमने कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के आकलन संबंधी सभी जानकारी और समय सारणी की जानकारी आप लोगों तक पहुंचाया था। आज के इस आर्टिकल में हमने कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के तिमाही आकलन परीक्षा के कक्षावार ,विषयवार ,तिथिवार सभी प्रश्नपत्रों की समस्त जानकारी दिया है।
त्रैमासिक आकलन के अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र -छात्राओं को सैंद्धांतिक आकलन के साथ -साथ प्रोजेक्ट (प्रायोजना कार्य )वर्क भी कराया जाना है। आप नीचे दिए गए तिमाही आकलन के प्रश्नपेपर की दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सभी विषयों का प्रश्नपेपर और मॉडल आंसर लिंक से मॉडल आंसर डाउनलोड कर सकते हैं। मॉडल आंसर का लिंक परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा मॉडल आंसर जारी किया जायेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा मॉडल आंसर जारी होते ही मॉडल आंसर का लिंक एक्टिव हो जायेगा। जहा आप मॉडल आंसर Download कर सकेंगे।
👉 हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तिमाही परीक्षा का समय -सारणी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया जारी
Quarterly Exam Question Paper Download कक्षावार विषयवार प्रश्नपत्र डाउनलोड 👇
प्राथमिक शाला पहली से पांचवी तक प्रश्नपत्र लिंक 👇
कक्षा पहली - हिंदी , गणित , अंग्रेजी
कक्षा दूसरी - गणित , अंग्रेजी , हिंदी
कक्षा 3 री - हिंदी , गणित , अंग्रेजी , पर्यावरण
कक्षा 4 थी - पर्यावरण , अंग्रेजी , गणित , हिंदी
कक्षा 5 वीं - अंग्रेजी , गणित, हिंदी , पर्यावरण
👉पहली से आठवीं कक्षा की तिमाही परीक्षा टाईम टेबल एससीईआरटी द्वारा जारी,26 सितंबर से होगी शुरुवात
मिडिल स्कूल छठवीं से आठवीं तक प्रश्नपत्र लिंक👇
कक्षा 6 वीं - हिंदी , गणित , अंग्रेजी , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , संस्कृत
कक्षा 7 वीं - गणित , अंग्रेजी , हिंदी , विज्ञान , संस्कृत , सामाजिक विज्ञान
कक्षा 8 वीं - विज्ञान , हिंदी , गणित , संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , अंग्रेजी
कक्षा 1 से 5 सम्पूर्ण प्रश्न पत्र एवं प्रोजेक्ट कार्य यहाँ डाउनलोड करें।
👉नवीन अंशदायी पेंशन एनपीएस से राशि निकालने पर सरकार ने लगायी रोक
Download -त्रैमासिक आकलन मॉडल आंसर डाउनलोड करें 👈
हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇
0 Comments