सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर प्रमोशन वेतन निर्धारण 33 %DA पर देखें

 सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर प्रमोशन वेतन निर्धारण 33 %DA पर देखें 

cgshiksha.in न्यूज -छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया जोर -शोर से चल रही है। बहुत से जिलों में प्राथमिक शाला  प्रधानपाठक पद पर प्रमोशन सूची जारी कर दिया गया है और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है ,वही अधिकांश जिलों में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर प्रमोशन की कार्यवाही अंतिम चरणों में प्रगति पर है। इन जिलों में प्रमोशन की कार्यवाही बहुत जल्द हो जाने की संभावना है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता में 01 अक्टूबर से 5 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गई है।



33 फीसदी DA पर प्रमोशन से प्राथमिक प्रधानपाठक बने शिक्षकों का वर्षवार वेतन निर्धारण देखें 👇


वर्तमान समय में प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति प्राप्त किये या पदोन्नति होने वाले शिक्षकों की वेतन गणना 33 %मंहगाई भत्ता के साथ कितनी और कैसे होगी ?इसका निर्धारण वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार निर्धारित  जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम सहायक शिक्षक एलबी की पद से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद में प्रमोशन पाने वाले का वेतन निर्धारण लेकर आए हैं। वर्षवार नियुक्त सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का 33 फीसदी मंहगाई भत्ता के साथ प्रधानपाठक पद की वेतन गणना निर्धारण कैसे की जाएगी इसकी जानकारी हम साझा करने जा रहे हैं जो वर्षवार नियुक्ति के आधार पर गणना की गई है। 

कई विकासखंडों में गृहभाड़ा भत्ता (HRA )की गणना में अंतर होता है जिससे सकल वेतन गणना में अंतर हो सकता है। सहायक शिक्षक एलबी पद पर वेतनमान गणना लेवल 6 पर होता है जो प्राथमिक प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन पश्चात् अब लेबल 8 पर 4200 ग्रेड पे वेतनमान पर गणना की जाएगी। 

5 फीसदी मंहगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी पर वेतन गणना चार्ट देखें ,कितना वेतन में  होगी बढ़ोत्तरी 

वर्षवार नियुक्त सहायक शिक्षक का प्राथमिक प्रधानपाठक प्रमोशन पर वेतन गणना देखें 👇


*वर्ष 1998-99-2000 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 37300 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 38700 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 12771 +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन 53304 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS की 4944 रुपये की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन 48360 रुपये होगी। 


*वर्ष 2001-02 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 36200 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 37500 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 12375 +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन 51811 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  46999रुपये होगी।


*वर्ष 2003-04 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 35100 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 36500 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 12045 +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन 50319 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  45639रुपये होगी। 


 *वर्ष 2005 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 34100 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 35400 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 11682  +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन  48827 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  44279 रुपये होगी। 


*वर्ष 2006 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 33100 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 35400 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 11682  +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन  48827 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  44279 रुपये होगी। 


*वर्ष 2007 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 33100 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 35400 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 11682  +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन  48827 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  44279 रुपये होगी।


*वर्ष 2008 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एलबी का मूलवेतन अभी वर्तमान में 30300 है जो प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर प्रमोशन होने पर 35400 वेतनमान  जायेगा। 33 %मंहगाई भत्ता पर DA राशि 11682  +मेडिकल +अन्य भत्ता +HRA सहित कुल ग्रास वेतन  48827 रुपये होगी जिसमें GPF और GIS राशि की कटौती पश्चात् कुल प्राप्त वेतन  44279 रुपये होगी।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group   

 सहायक शिक्षक से शिक्षक एलबी, प्राथमिक प्रधानपाठक तथा शिक्षक एलबी से मिडिल स्कूल प्रधानपाठक पदों पर पदोन्नति पश्चात् वेतन निर्धारण जाने   

CG NISHTHA 2.0और 3.0 ऑनलाइन कोर्स के अधूरे मॉड्यूल को शिक्षकों को फिर करना होगा पूरा ,SCERT ने जारी किया आदेश 


Post a Comment

0 Comments