सहायक शिक्षक से शिक्षक एलबी, प्राथमिक प्रधानपाठक तथा शिक्षक एलबी से मिडिल स्कूल प्रधानपाठक पदों पर पदोन्नति पश्चात् वेतन निर्धारण जाने
cgshiksha.in -छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को वर्तमान समय में सातवां वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 28 %मंहगाई भत्ता (मूलवेतन का 28 %)दिया जा रहा है।सातवां वेतन आयोग द्वारा शासकीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतनमान 18000 निर्धारित किया गया है। साथ ही सातवां वेतन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ग के शासकीय कर्मचारियों के लिए अलग -अलग वेतन लेबल निर्धारित किया गया है।छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। बालोद ,कोंडागांव और नारायणपुर जिले में प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति आदेश जारी हो गया है। अन्य जिलों में प्राथमिक प्रधानपाठक पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया जोर -शोर से चल रही है ,जो 15 -20 अक्टूबर तक पूरी हो जाने की संभावना है। शिक्षक एलबी पद में प्रमोशन पर फ़िलहाल हाईकोर्ट द्वारा स्थगन है।
आज के इस आर्टिकल में हम सातवां वेतन आयोग द्वारा शासकीय कर्मचारियों की वेतनमान निर्धारण के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में हो रही पदोन्नति पश्चात् शिक्षकों के वेतन में होने वाली वृद्धि की गणना बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी और प्राथमिक प्रधानपाठक पद में पदोन्नति पश्चात् वेतन गणना ,शिक्षक एलबी पद से प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला और व्याख्याता एलबी पद पर पदोन्नति होने पर वेतन गणना को विस्तार से बताने जा रहे हैं। हमें आशा है कि यह जानकारी पदोन्नत होने वाले शिक्षकों के अलावा अन्य कर्मचारियों के लिए भी अच्छा जानकारी होगा।वेतन निर्धारण कैसे होता है ?,इस बारे में सभी शासकीय कर्मचारियों को जानकारी होना जरुरी है। जैसे -वेतन कितना मिलता है ?मूलवेतन क्या है ?मंहगाई भत्ता कितना मिल रहा है ?,इंक्रीमेंट क्या है और कितना मिलता है ?आदि सभी प्रश्नों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा।
👉 नवीन अंशदायी पेंशन एनपीएस से राशि निकालने पर सरकार ने लगायी रोक
सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का मूलवेतन देखें 👇
सातवां वेतनमान के अनुसार छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का न्यूनतम मूलवेतन 25300 और अधिकतम वेतनमान 44600 रुपये निर्धारित है। साथ ही ग्रेडपे 2400 रुपये निर्धारित है। सातवां वेतनमान अनुसार सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का निर्धारित सभी मूल वेतन निम्नानुसार है -
25300/,26100/,26900/,27700/,28500/,29400/,30300/,31200/,32100/,33100/,34100/,35100/,36200/,37300/,38400/,39600/,40800 /,42000/,43300/और 44600 रुपये है।
शिक्षक एलबी संवर्ग का मूलवेतन देखें 👇
सातवां वेतनमान के अनुसार छत्तीसगढ़ के शिक्षक एलबी संवर्ग का न्यूनतम मूलवेतन 35400 और अधिकतम वेतनमान 62200 रुपये निर्धारित है। साथ ही ग्रेडपे 4200 रुपये निर्धारित है। सातवां वेतनमान अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग का निर्धारित सभी मूल वेतन निम्नानुसार है -
35400/,36500/,37600/,38700/,39900/,41100/,42300/,43600/,44900/,46200/,47600/,49000/,50500/,52000/,53600/,55200/, 56900/,58600/,60400/और 62200 रुपये है।
👉 CGPSC peon exam मॉडल आंसर जारी ,03 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन दावा -आपत्ति
व्याख्याता एलबी संवर्ग का मूलवेतन देखें 👇
सातवां वेतनमान के अनुसार छत्तीसगढ़ के व्याख्याता एलबी संवर्ग का न्यूनतम मूलवेतन 38100 और अधिकतम वेतनमान 66600 रुपये निर्धारित है। साथ ही ग्रेडपे 4300 रुपये निर्धारित है। सातवां वेतनमान अनुसार व्याख्याता एलबी संवर्ग का निर्धारित सभी मूल वेतन निम्नानुसार है -
38100/,39200/,40400/,41600/,42800/,44100/,45400/,46800/,48200/,49600/,51100/,52600/,54200/,55800/,57500/,59200/,61000 /,62800/,64700/और 66600 रुपये है।
पदोन्नति मिलने के बाद वेतन गणना देखें 👇
अभी छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वनटाईम रिलेक्शन के तहत सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी और प्राथमिक प्रधानपाठक और शिक्षक एलबी संवर्ग से प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों में प्रमोशन चल रही है। माननीय हाईकोर्ट द्वारा सहायक शिक्षक पद से शिक्षक एलबी पदोन्नति प्रक्रिया में स्थगन दिए जाने के कारण अभी बाधित है जिसकी सुनवाई 02 नवंबर 2022 को निर्धारित है। प्राथमिक प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया बहुत जल्द याने अक्टूबर माह में हो जाएगी। पूरी छत्तीसगढ़ में लगभग 20000 से अधिक सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक प्रधानपाठक के पदों पर प्रमोशन होंगे। प्रमोशन होने पर वेतन गणना अपना इस प्रकार कर सकते हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇
शिक्षक एलबी और प्राथमिक प्रधानपाठक पद में प्रमोशन पर वेतन गणना देखें 👇
शिक्षक साथियों ,आप सभी को पता है कि सहायक शिक्षक एलबी पद से शिक्षक एलबी और प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद पर होनी है। प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर प्रमोशन बहुत जल्द हो जाएगी जबकि शिक्षक एलबी पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा स्टे हटने के तत्काल बाद की जाएगी। तो आईये आपको सहायक शिक्षक एलबी पद से शिक्षक एलबी और प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति होने पर मिलने वाले वेतन वृध्दि की गणना देखते हैं।
जैसा कि यदि किसी सहायक शिक्षक एलबी का अभी मूलवेतन 33100 /है और इनका प्रमोशन शिक्षक एलबी या प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद पर होता है तो उस कर्मचारी का मूलवेतन 35400 /हो जायेगा। नए मूलवेतन 35400 /के आधार पर वेतन गणना निम्नानुसार होगी -
सहायक शिक्षक एलबी शिक्षक एलबी/प्राथमिक HM👇
मूलवेतन -33100 / मूलवेतन -35400 /
DA 28%-9268/ DA 28%-9912/
HRA -777/ HRA -945/
अन्य भत्ता -800/ अन्य भत्ता -800/
कुल -43945/ कुल -47057/
कटौती राशि - कटौती राशि -
GPF -3972/ GPF -4248/
GIS -300 GIS -300
कुल कटौती -4272/ कुल कटौती -4548/
कुल प्राप्त वेतन- कुल प्राप्त वेतन -
43945-4272=39673/ 47057-4548=42509/
प्राप्त वेतन में अंतर(वृद्धि ) 42509/-39673/=2836 /
शिक्षक एलबी से व्याख्याता एलबी /मिडिल HM👇
जैसा कि यदि किसी शिक्षक एलबी का अभी मूलवेतन 39900 /है और इनका प्रमोशन व्याख्याता एलबी या मिडिल शाला के प्रधानपाठक पद पर होता है तो उस कर्मचारी का मूलवेतन 40400/हो जायेगा। नए मूलवेतन 40400 /के आधार पर वेतन गणना निम्नानुसार होगी -
मूलवेतन -39900 / मूलवेतन -40400 /
DA 28%-11172 / DA 28%-11312 /
HRA -945/ HRA -1127/
अन्य भत्ता -800/ अन्य भत्ता -600/
कुल -52817/ कुल -53439/
कटौती राशि - कटौती राशि -
GPF -4790 / GPF -4848/
GIS -300 / GIS -360
कुल कटौती -5090/ कुल कटौती -5208/
कुल प्राप्त वेतन- कुल प्राप्त वेतन -
52817-5090=47727 53439-5208=48231/
प्राप्त वेतन में अंतर(वृद्धि ) 48231-47727=504 /
इसी प्रकार आप अपने मूलवेतन के आधार पर प्रमोशन होने पर ऊपर बताये गए example अनुसार अपना वेतन गणना निकाल सकते हैं। यदि आपको गणना करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होगी तो नीचे comment box पर जाकर पूछ सकते हैं हम आपकी असुविधा को दूर करने का भरसक कोशिश करेंगे। धन्यवाद !
0 Comments