1077 पदों में सीधी भर्ती के लिए 25 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप होगा आयोजित
cgshiksha.in न्यूज मुंगेली -दसवीं ,बारहवीं पास बेरोजगार युवक -युवतियों के पास प्रायवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।दरअसल आपको बता दें कि 25 नवंबर 2022 को जिला मुख्यालय मुंगेली में विभिन्न प्रायवेट सेक्टर अंतर्गत 1077 पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी /प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण और हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर प्लेसमेंट कैंप में जरूर शामिल होंवें।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से प्लेसमेंट कैंप 👇
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली तथा सशक्त युवा संगठन मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा जनदर्शन कक्ष जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को निजी सेक्टर क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध कराने की उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 25 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन निजी सेक्टर के नियोक्ताओं द्वारा 1077 विभिन पदों पर दसवीं एवं बारहवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
👉छत्तीसगढ़ राज्य ओपन दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 प्रवेश फार्म कैसे Download करें ?
निम्न निजी कंपनी प्लेसमेंट कैंप में करेगी भर्तियाँ 👇
25 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टोरेट कार्यालय मुंगेली जनदर्शन कक्ष में आयोजित होने वाली प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के निम्न कंपनियों के नियोक्ता उपस्थित होकर 1077 विभिन्न पदों में भर्ती की कार्यवाही करेंगे ;-
*आदर्श सिक्युरिटी सर्विस रायपुर
*सामाजिक विकास सेवा संस्थान बिलासपुर
रिइंडिया टैक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर
*सुखकिसान बायोप्लांटेक प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर
*बजाज ऑटोमोबाइल
*जोमेटो रायपुर सहित अन्य कंपनियों के नियोक्ता प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित रहकर भर्ती की कार्यवाही करेंगे।
👉कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक का विषयवार प्रश्नबैंक PDF Download करें
कैंप में भर्ती किये जाने वाले पदों विवरण देखें👇
25 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टोरेट कार्यालय मुंगेली जनदर्शन कक्ष में आयोजित होने वाली प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के ऊपर वर्णित विभिन्न कंपनियों के नियोक्ता उपस्थित होकर 1077 विभिन्न पदों में भर्ती की कार्यवाही करेंगे। भर्ती किये जाने वाले पदों की जानकारी निम्नलिखित हैं ;-
*सिक्युरिटी गार्ड
*सेक्युरिटी सुपरवाईजर
*सहायक सुपरवाइजर
*मार्केटिंग एजेंट
*कंप्यूटर ऑपरेटर
*मार्केटिव एक्जक्यूटिव
*कारपेंटर फर्नीचर शोरूम
*काउंसलर
*स्टेट एक्जक्यूटिव मार्केटिंग
*डिवीजन मार्केटिंग एक्जक्यूटिव
*बिजनेस डेवलोपमेन्ट ऑफिसर
*ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन सहित अन्य 1077 पदों में भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें
पदों में भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ,आयुसीमा एवं वेतनमान विवरण देखें 👇
आवश्यक योग्यता -
विभिन पदों की भर्ती के लिए पदानुसार अभ्यर्थियों को दसवीं ,बारहवीं स्नातक /स्नातकोत्तर परीक्षाएं उत्तीर्ण होना चाहिए।
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होना चाहिए।
वेतनमान जानकारी ;-प्लेसमेंट में चयनित अभयर्थियों को कंपनियों द्वारा पद अनुसार 6000 से 20000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जायेगा।
👉CG MDM Mobile App में हेडमास्टर और शिक्षक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आवश्यक दस्तावेज -👇
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि ,समय व निर्धारित स्थान पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूलप्रति व छायाप्रति ,आधारकार्ड की मूल व छायाप्रति ,स्थानीय निवास प्रमाणपत्र ,स्थायी जाति प्रमाणपत्र ,ड्रायविंग लायसेंस ,डिप्लोमा कोर्स प्रमाणपत्र ,पहचान प्रमाणपत्र ,राशन कार्ड एवं पासपोर्ट नवीनतम फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट तिथि -25-11-2022
समय -सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक
प्लेसमेंट आयोजन स्थल -जिला कलेक्टोरेट परिसर जनदर्शन कक्ष कम्पोजिंग बिल्डिंग मुंगेली
और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇
0 Comments