संभागीय संयुक्त संचालक ने प्रभारी प्रधानपाठक को किया निलंबित

 संभागीयसंयुक्त संचालक ने प्रभारी प्रधानपाठक को किया निलंबित 

cgshiksha.in महासमुंद -मध्यान्ह भोजन लिए स्कूली बच्चों को जंगल से लकड़ी चुनकर मंगवाने वाले शिक्षक (प्रभारी प्रधानपाठक )को मंहगा पड़ा है। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा ने संबंधित प्रभारी प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है। मामला महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड का है। महासमुंद जिला स्थित सरायपाली विकासखंड स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बेलमुंडी के उच्च वर्ग शिक्षक प्रभारी प्रधानपाठक को स्कूली बच्चों से काम करवाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। 



क्या है मामला जानें 👇


मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिला स्थित सरायपाली विकासखंड स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बेलमुंडी के उच्च वर्ग शिक्षक प्रभारी प्रधानपाठक श्री राजेंद्र प्रसाद आचार्य ने स्कूल समय में बच्चों को पढाई छोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिए लकड़ी लेने जंगल भेजा था। भरी दोपहरी में स्कूली बच्चों से लकड़ी का गट्ठा साइकिल से स्कूल ढुलाई करवा रहे थे। मामले की जानकारी सामने आने पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने दोषी प्रधानपाठक पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। 

👉माह नवंबर का मासिक आकलन का नमुनार्थ प्रश्न पत्र यहाँ से Download करें  

निलंबन आदेश देखें 👇





Post a Comment

0 Comments