CG MDM Mobile App में हेडमास्टर और शिक्षक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
cgshiksha.in न्यूज -नमस्कार गुरुजनों ,आज के आर्टिकल में सरकार द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों के लिए चलाये जा रहे महत्वकांक्षी योजना "मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।आज के आर्टिकल में मध्यान्ह भोजन की आनलाईन एन्ट्री कैसे करना है ?और CG MDM Mobile Appमें हेडमास्टर और शिक्षकों का मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करना है ?इसकी संपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को CG MDM Mobile Appमें हेडमास्टर और शिक्षकों का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
भारत सरकार द्वारा स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दी मध्यान्ह भोजन योजना (मिड डे मील योजना )का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 (Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana 2022 )किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्राथमिक कक्षाओं के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा। सरकार अभी तक मिड डे मिल भोजन योजना संचालित कर रही थी। अब सरकार स्कूली बच्चों को दिए जाने वाली मध्यान्ह भोजन योजना को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में विलय कर दी है। इस प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना को मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा 29 सितंबर 2021 को दे दी गई है।
👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें
क्या है Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana 👇
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana)के माध्यम से सरकार स्कूलों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को केवल भोजन देने के स्थान पर पोषक तत्वों से भरपूर भोजन उपलब्ध करवाना चाहता है। योजना को प्रारम्भ करने का निर्णय मोदी केबिनेट की केंद्रीय मंत्रिमंडल की दिनांक 28 सितंबर 2021 की बैठक में लिया गया। भारत के 11.2 लाख सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के लगभग 11.8 करोड़ अध्ययनरत बच्चों को आगामी पांच वर्ष तक पोषण युक्त भोजन इस योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना पर सरकार को 1.31 लाख करोड रुपये खर्च आएगा।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की 54061.73 करोड़ रुपये का वहन किया जायेगा। वहीँ प्रदेश सरकार द्वारा 31733.17 करोड़ रुपये का वहन किया जायेगा। केंद्र सरकार पोषक अनाज क्रय करने के लिए 45000 करोड़ अतिरिक्त प्रदान करेगा।देश के पहाड़ी राज्यों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के संचालन के लिए 90%केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा जबकि संबंधित राज्य सरकार को केवल 10%राशि व्यय की खर्च उठाना पड़ेगा।
👉छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 14 नवंबर को आयोजित होगा SMC/SMDC का बैठक
लाभान्वित बच्चों की ऑनलाइन होनी है प्रविष्टि 👇
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana)के अंतर्गत लाभान्वित स्कूली विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रविष्टि राज्य सॉफ्टवेयर ऐप के माध्यम से किया जाना है। विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए राज्य के सभी स्कूलों के हेडमास्टर और दो शिक्षकों का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है।
अतः आज के आर्टिकल में CG MDM Benificiary App में हेडमास्टर और शिक्षक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?,इसकी पूरी जानकारी बताया गया है। इस आर्टिकल में CG MDM Benificiary Appकैसे Download करें ?,App में मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्ट्रेशन करें ?,लाभान्वित विद्यार्थियों की जानकारी कैसे एन्ट्री करें?-आदि सभी जानकारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी। अतः आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
👉छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किया दिशा -निर्देश
CG MDM Benificiary App कैसे Download करें ?👇
स्कूलों की मध्यान्ह भोजन योजना (MDM )रिपोर्ट की प्रतिदिन ऑनलाइन प्रविष्टि करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में CG MDM Benificiary Appको Downloadकरना है। इसके लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में जाकर CG MDM Benificiary टाईप कर सर्च करें या cg mdm टाईप करके भी आप सर्च कर सकते हैं।
सर्च करते ही मोबाइल स्क्रीन में नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट की तरह पेज दिखाई देगा। जिसमे आपको पहले नंबर पर दिखाई दे रहे CG MDM Benificiary ऐप को क्लिक करना है। क्लिक करते ही ऐप को Install करने का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करना है। इसके पश्चात् ऐप को ओपन करना है तथा जरुरी Permission को Allow करना होगा।नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप सीधे CG MDM Benificiary ऐप को Download कर सकते हैं।
👉 शासकीय कर्मचारी cgekoshlite App डाउनलोड कर GPF/CPF/NPS/वेतन स्लिप ऐसे देखें
CG MDM Benificiary Appमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?👇
CG MDM Benificiary App Install होने के बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है। ध्यान रहे कि आप उसी मोबाइल नंबर को रजिस्टर करेंगे जो मोबाइल नंबर राज्य मध्यान्ह भोजन पोर्टल में पहले से पंजीकृत है। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए स्क्रीन में दो बॉक्स दिखाई देंगे ,जिसमे ऊपर के बॉक्स में स्कूल की आईडी जो स्कूल का UDISE कोड होगा को प्रविष्टि करेंगे और दूसरे निचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरना है फिर वहां दिए गए रजिस्टर करें ऑप्शन को क्लिक करना है।
रजिस्टर करें ऑप्शन को क्लिक करने पर आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जायेगा। अब आप प्रतिदिन अपने स्कूल की ऑनलाइन मध्यान्ह भोजन की जानकारी की प्रविष्टि यहाँ से कर सकते हैं।
CG MDM Benificiary Appमें MDM Attendence ऐसे दर्ज करें 👇
ऊपर वर्णित प्रक्रिया अनुसार बताये गए स्टेप वार आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे। अब आपको अपने मोबाइल की नेट ऑन कर CG MDM Benificiary Appको ओपन करना है। ऐप को ओपन करते ही स्क्रीन में नीचे दिखाई दे रहे स्क्रीन शॉट के अनुसार चार विकल्प दिखाई देगा। ,मोबाइल नंबर ,दिनांक ,कुल लाभान्वित बच्चे और मध्यान्ह भोजन की स्थिति चुने। यहाँ आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर और दिनांक पहले से भरा हुआ दिखाई देगा। आपको यहाँ केवल लाभान्वित बच्चों की संख्या प्रविष्ट करना है और नीचे दिए गए सुरक्षित करें ऑप्शन को क्लिक करना है। क्लिक करते ही निर्धारित तिथि की लाभान्वित बच्चों की संख्या MDM Portal में एन्ट्री हो जायेगा। इसी प्रकार आपको प्रतिदिन MDM की जानकारी ऑनलाइन प्रविष्ट करना है।
जिस दिन किन्ही कारणों से स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं बनती है तो इसका कारण भी ऑनलाइन प्रविष्ट करना पड़ेगा। इसके लिए मध्यान्ह भोजन की स्थिति चुने वाले भाग में विकल्प भाग दिए गए हैं। इस भाग में कुल सात विकल्प मिलेंगे जिसमें से मध्यान्ह भोजन नहीं बनने के उचित कारणों का चयन करना होगा और जानकारी को सुरक्षित करना होगा। इस प्रकार आपके द्वारा चयन किया गया उचित कारण MDM पोर्टल में आनलाईन प्रविष्टि हो जायेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇
आज के आर्टिकल में हमने विद्यार्थियों को स्कूलों में मिलने वाले MDM योजना के अंतर्गत जानकारी को ऑनलाइन दर्ज करने संबंधी जानकारी साझा किये हैं। आशा है कि ये जानकारी हमारे गुरुजनों के लिए ऐप में मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी ऑनलाइन करने में अवश्य मदद करेगी।
0 Comments