छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 14 नवंबर को आयोजित होगा SMC/SMDC का बैठक

 छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 14 नवंबर को आयोजित होगा SMC/SMDC का बैठक  

cgshiksha.inरायपुर  -छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक ,हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 14 नवंबर 2022 को बालदिवस के दिन SMC/SMDC की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक के आयोजन को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों कोआवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर की तरफ से 14 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली कक्षा पहली से आठवीं और हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तक के विद्यार्थियों के लिए होने वाले शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की बैठक के एजेंडा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों कोभेज दिया गया है। 



SMC/SMDC की बैठक के लिए दिशा -निर्देश Download करें 👇

 

 

बैठक के पीछे बच्चों के सीखने में सुधार और सीखने के नुकसान की भरपाई करना है👇


   

 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 14 नवम्बर 2022 को शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की बैठक के एजेंडा और दिशा -निर्देश दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विद्यार्थियों के सीखने में सुधार एवं अभी तक हुए सीखने के नुकसान की भरपाई हेतु समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इन उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में  शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की महत्वपूर्ण भूमिका होता है। इसलिए शिक्षा सत्र अंतर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों में  शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की दूसरी बैठक का आयोजन 14 नवंबर 2022 को प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं ,पूर्व माध्यमिक शालाओं ,हाईस्कूलों और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में किया जायेगा। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किया दिशा -निर्देश 

स्कूलों को देना होगा बैठक आयोजन को लेकर पालन -प्रतिवेदन 👇

 

 

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 14 नवम्बर 2022 को शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की बैठक रखने को लेकर एजेंडा और दिशा -निर्देश दिया गया है।समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदेश /दिशा -निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारिओं को स्पष्ट शत -प्रतिशत शालाओं में SMC/SMDC की बैठक आयोजित कर बैठक आयोजन के संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का दिशा -निर्देश भी तय किया गया है।

शासकीय कर्मचारी cgekoshlite App डाउनलोड कर GPF/CPF/NPS/वेतन स्लिप ऐसे देखें   

 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक (पहली से आठवीं )के SMC बैठक की एजेंडा देखें👇

 

  

1.बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु  स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना। 

2.बच्चों के मूलभूत भाषा /गणित के कौशलों के विकास के लिए समुदाय के सहयोग से कक्षाएं संचालित करने की योजना 

3.स्कूलों की SMC/SMDC सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम और FLN लक्ष्य प्राप्त करने की जिम्मेदारी देना।

4.शाला से बाहर के बच्चों को नियमित स्कूल लाने और उपचारात्मक शिक्षण योजना। 

5.आगामी तीन वर्षों के लिए शाला विकास योजना निर्माण एवं तदनुसार कार्य -



6.शाला आपदा प्रबंधनयोजना निर्माण एवं बच्चों को आवश्यक जानकारियाँ (मॉक ड्रिल ) 

7.स्कूलों में प्रिंट रिच वातावरण एवं इंटरनेट के उपयोग हेतु रणनीति बनाना। 

8.शाला में उपलब्ध विभिन्न फंड का आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु सहमति। 

9.बस्ताविहीन कक्षाओं के संचालन हेतु समुदाय से सहयोग। 

10.स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार एजेंडा। 

👉शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए शासकीय स्कूलों को जारी अनुदान राशियों का उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होगा 23 फरवरी 2023 तक 

हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी (कक्षा नवमी से बारहवीं )SMDC बैठक हेतु एजेंडा देखें👇


   

1.बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना। 

2.सभी शालाओं में बेसलाइन टेस्ट के परिणामों का प्रस्तुतीकरण एवं कमजोर क्षेत्रों की पहचान। 

3.उपचारात्मक शिक्षण हेतु विशेष मोहल्ला कक्षाओं के नियमित संचालन हेतु व्यवस्थाएं। 

4.शाला में उपलब्ध प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का नियमित उपयोग हेतु रणनीति। 

5.शाला में इंटरनेट की सुविधा एवं स्मार्ट कक्षाओं का नियमित उपयोग हेतु रणनीति।

 


6.आगामी तीन वर्षों के लिए शाला विकास योजना निर्माण एवं तदनुसार कार्य -

7. शाला आपदा प्रबंधनयोजना निर्माण एवं बच्चों को आवश्यक जानकारियाँ /मॉक ड्रिल 

8.शाला में उपलब्ध विभिन्न फंड का आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु सहमति।

9.शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उसमें सक्रिय सहभागिता। 

10.स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार एजेंडा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनिंग करें 👇

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group   

समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय का आदेश देखें 👇 




  

Post a Comment

0 Comments