13404 पदों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी ,05 दिसंबर से ऑनलाइनआवेदन शुरू
cgshiksha.in नई दिल्ली -शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार युवक -युवतियों के पास शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 13404 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन नईदिल्ली द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार प्राथमिक शिक्षक PRT ,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT और स्नातकोत्तर शिक्षक PGT के 13404 पदों में भर्ती की जाएगी। यदि आप भी इन शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं और इन पदों में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और विभागीय नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अवश्य अध्ययन करें ,उसके पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करें। विभागीय नोटिफिकेशन का लिंक आर्टिकल में आगे दिया गया है जहा से आप विभागीय नोटिफिकेशन Download कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने केंद्रीय विद्यालय अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक PRT ,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT और स्नातकोत्तर शिक्षक PGT के 13404 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री ,/मास्टर डिग्री और डिप्लोमा डिग्री अभ्यर्थियों को होना जरुरी है। आगे आर्टिकल में विभागीय नोटिफिकेशन दिया गया है। जिसका अध्ययन कर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जरुरी जानकारी ,पद विवरण ,परीक्षा संबंधी जानकारी और आरक्षण वार पद विवरण जानकारी आर्टिकल में आगे दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 05 दिसंबर 2022 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वही डाक से या स्वयं उपस्थित होकर पेश किये गए आवेदन मान्य नहीं की जाएगी।
👉छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 189 पदों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी नोटिफिकेशन Download करें 👇
इन पदों में होनी है भर्तिया 👇
जारी विज्ञापन अनुसार शिक्षक और गैर शिक्षकीय के 13404 निम्न पदों पर भर्तिया होनी है -
पदनाम एवं रिक्तियाँ देखें 👇
प्राथमिक अध्यापक-6414 पद
कनिष्ठ सचिवीय सहायक-702 पद
आशुलिपिक ग्रेड !!-54 पद
वरिष्ठ सचिवीय सहायक -322 पद
हिंदी अनुवादक -11 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी ASO -156 पद
सहायक अभियंता सिविल -02 पद
वित्त अधिकारी -06 पद
प्राथमिक शिक्षक संगीत -303 पद
पुस्तकालय अध्यक्ष -355 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT -3176 पद
स्नातकोत्तर शिक्षक PGT -1409 पद
सहायक आयुक्त -52 पद
प्रधानाचार्य -239 पद
वाइस प्रिंसिपल -203 पद
👉हाईकोर्ट ने शिक्षक पदोन्नति मामले में फैसला रखा सुरक्षित ,बहुत जल्द स्टे हटने की संभावना
आरक्षणवार पद विवरण जानकारी देखें 👇
पदनाम UR OBC SC ST EWS
प्राथमिक शिक्षक 2599 1731 962 481 641
(PRT )
प्रिंसिपल 123 64 35 17 --
वाइसप्रिंसिपल 104 54 30 15 --
👉स्कूलों की शाला अनुदान सहित सभीअनुदानों की राशि व्यय अब PFMSभुगतान PPA की जगह DSC/ePA माध्यम से होगी
स्नातकप्रशिक्षित शिक्षक PGT 👇
Subject UR OBC SC ST EWS
Hindi 72 46 25 12 17
English 67 42 23 11 15
Physics 56 36 20 10 13
Chemistry 69 45 25 12 16
Maths 77 49 27 13 18
Biology 63 40 22 11 15
History 27 17 09 04 06
Geography 30 18 10 05 07
Economics 41 26 14 07 09
Commerce 30 17 09 04 06
ComputerSci 59 38 21 10 14
Bio-tech 03 01 00 00 00
Total 594 375 205 99 136
👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक TGT 👇
Subject UR OBC SC ST EWS
Hindi 155 101 56 28 37
English 163 108 60 30 40
Sanskrit 101 66 36 18 24
So.Science164 107 59 29 39
Maths 175 115 63 31 42
Science 125 82 45 22 30
P&HE 178 117 65 32 43
Art Edu 104 67 37 18 25
WE 140 91 50 25 33
Total 1305 854 471 233 313
👉कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक का विषयवार प्रश्नबैंक PDF Download करें
👉 पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त )विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी
Librarian लाइब्रेरियन 👇
UR OBC SC ST EWS
146 95 53 26 35
प्राथमिक शिक्षक संगीत 👇
UR OBC SC ST EWS
124 81 46 22 30
अन्य विज्ञापित पदों की जानकारी ,आवेदन शुल्क ,आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा ,वेतनमान और भर्ती प्रक्रिया समस्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन Download करें 👇
ऑनलाइन आवेदन विवरण देखें 👇
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -05/12/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -26/12/2022
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 वर्ष होना चाहिए। इन पदों पर भर्तियां Online Test Exam में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
👉छत्तीसगढ़ राज्य ओपन दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 प्रवेश फार्म कैसे Download करें ?
join our whatsapp group:-
विभागीय विज्ञापन देखें 👇
0 Comments