निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0की डाटा प्रतिपूर्ति राशि के लिए शिक्षको से आवेदन आमंत्रित

 निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0की डाटा प्रतिपूर्ति राशि के लिए शिक्षको से आवेदन आमंत्रित  

cgshiksha.inन्यूज रायपुर -शिक्षा सत्र 2021-22 में छत्तीसगढ़ के निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 सभी मॉड्यूल पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को मोबाइल की डाटा प्रतिपूर्ति की राशि की भुगतान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा किया जायेगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रदेश के ऐसे शिक्षक जिन्होंने सीजी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण अंतर्गत निष्ठा 2.0/3.0की सभी मॉड्यूल कोर्स का प्रशिक्षण ऑनलाइन पूर्ण कर लिया है ,ऐसे सभी शिक्षकों को डाटा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान हेतु ऑनलाइन आवेदन कराने को निर्देशित किया गया है।



 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्द्वारा जारी आदेश Download करें 👇


12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल से हुई थी 👇


सीजी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 शिक्षा सत्र 2021-22 में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से संपन्न कराया  गया था। सीजी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0के अंतर्गत  दीक्षा पोर्टल पर दिनांक 01 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक प्रदेश के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का कुल 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। वही प्रदेश के कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यापन कराने वाले सभी शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल अंतर्गत सीजी निष्ठा 3.0 का ऑनलाइन प्रशिक्षण 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक कुल 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है।

 PFMS पोर्टल में बिल भुगतान वाउचर को डिजिटल सिग्नेचर लिंक होने के बाद अप्रूव कैसे करें ? 

उक्त सीजी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 शिक्षा सत्र 2021-22 में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी 12 मॉड्यूल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों से डाटा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को निर्देश जारी किया गया है।

 छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

31 दिसंबर तक करना है आवेदन 👇


निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 के डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) के भुगतान के लिए दीक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी 12 मॉड्यूल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को cgschool.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 के लिए जो भी शाला प्रमुख या शिक्षक निर्धारित सभी 12 मॉड्यूल पूर्ण कर लिए हैं उन्ही शिक्षकों को डाटा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए आवेदन करना है। शिक्षक निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 के डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) के भुगतान के लिए  cgschool.in के माध्यम से 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0 के लिए जो भी शाला प्रमुख या शिक्षक निर्धारित सभी 12 मॉड्यूल पूर्ण किये बिना डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) के भुगतान के लिए आवेदन करता है तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त )विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी 

डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) केभुगतान के लिए आवेदन प्रक्रिया जानें 👇


आइये आपको बतातें हैं कि डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) केभुगतान के लिए आवेदन कैसे करना है ?,इसके लिए आप नीचे बताये जा रहे निम्न स्टेप को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह अध्ययन कर प्रक्रिया अनुसार आसानी से आवेदन कर सकते हैं ;-

स्टेप 1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल में cgschool.in में login करें। यदि आप cgschool.in में पंजीकृत नहीं हैं तो cgschool.in में अपना पंजीयन कर login करें एवं अपना कर्मचारी कोड जो 11 अंकों का है उसे अपडेट रखें।login करने पर cgschool.inका होम पेज ओपन होगा जिसमे नीचे दिखाए गए अनुसार लॉग इन पर क्लिक करना है। 



2.लॉग इन करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर अपना cgschoo.in का पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन को क्लिक करना है। 



3. लॉगिन को क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगी जिसमे Welcome के साथ आपका नाम दर्ज रहेगा इसमें बायीं ओर दिखाई दे रहे थ्री लाइन को क्लिक करना है। 



4.क्लिक करने पर ओपन हुए पेज में शिक्षक के कार्य को क्लिक करना है।

 


5.शिक्षक के कार्य को क्लिक करते ही नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा की प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन को क्लिक करना है। 



6.क्लिक करने पर दिखाई दे रहे पेज में अपने 11 अंकों ई कोष आईडी कर्मचारी कोड प्रविष्टि करना है। इस पेज में प्रशिक्षण के प्रकार निष्ठा 2.0/3.0का चयन करना है फिर जानकारी देखें को क्लिक करना है। क्लिक करने पर आपका विवरण स्क्रीन में दिखाई देगा। इस पेज में आपको अपने द्वारा पढ़ाये जा रहे विषयों और कक्षाओं को दर्ज करना है।निष्ठा 2.0के लिए कक्षा 9-12 एवं निष्ठा 3.0के लिए कक्षा 1-5 का चयन करना है।

 


7.सभी जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे अपने बैंक विवरण को अच्छी तरह देख लें। यदि खाता संख्या या बैंक आईएफएससी कोड में कोई त्रुटि हो तो सुधार कर लें। फिर सबमिट कर लें। सबमिट करते ही डाटा प्रतिपूर्ति के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर लिया का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे ok कर लेना है। इस प्रकार आपका डाटा पैक प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगा।

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group  

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्द्वारा जारी आदेश देखें 👇








Post a Comment

0 Comments