शीतकालीन अवकाश से पहले आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित ,जनवरी महीने में होगा आयोजित

 शीतकालीन अवकाश से पहले आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित ,जनवरी महीने में होगा आयोजित 

cgshikshaa.in मुंगेली - शीतकालीन अवकाश से पहलेआयोजित होने वाली कक्षा पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब मुंगेली जिला अंतर्गत सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आगामी नववर्ष 2023 में जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। कार्यालय ,जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ,संकुल प्राचार्यों /विकासखंड स्रोत  समन्वयकों को निर्देश जारी कर अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर निर्देश दे दी गई है।कार्यालय ,जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी निर्देशानुसार अब अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य के निर्देशानुसार माह जनवरी 2023 में आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के कई जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए 16 दिसंबर से  तक 22 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित करने के लिए टाईम -टेबल जारी किया गया है। 



जानिए जिला शिक्षाअधिकारी मुंगेली का निर्देश -  👇 


"समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी /बीआरसी /संकुल प्राचार्य जिला मुंगेली को निर्देशित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा पहली से पांचवी एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक का छमाही परीक्षा माह जनवरी 2023 में आयोजित किया जाना है। प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार आपको उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिले के अंतर्गत संचालित अंग्रेजी मीडियम स्कूल एवं इग्नाइट स्कूलों में शाला स्तर पर छमाही परीक्षा का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। "

             आदेशानुसार जिला शिक्षाअधिकारी मुंगेली   


Post a Comment

0 Comments