प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 जनवरी को SMC/SMDC की होगी बैठक ,दिशा -निर्देश हुआ जारी

 प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 जनवरी को SMC/SMDC की होगी बैठक ,दिशा -निर्देश हुआ जारी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक ,हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 20 जनवरी  2023 को शनिवार के दिन SMC/SMDC की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक के आयोजन को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों कोआवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर की तरफ से  20 जनवरी  2023 को आयोजित होने वाली कक्षा पहली से आठवीं और हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तक के विद्यार्थियों के लिए होने वाले शाला प्रबंधन समिति (SMC )एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति (SMDC )की बैठक के एजेंडा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों कोभेज दिया गया है। 



SMC/SMDC की बैठक के लिए दिशा -निर्देश Download करें 👇


शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक के लिए जरुरी बाते देखें 👇


छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय शालाओं में इस वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 में SMC/SMDC की कुल तीन बैठकों का होना राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ द्वारा सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए समग्र शिक्षा विभाग द्वारा बैठकों के आयोजन के लिए प्रति बैठक आबंटन 400 रुपये की दर से 1200 रुपये आबंटन दिया गया है। शिक्षा सत्र 2022-23 में SMC/SMDC की तीसरी बैठक 20 जनवरी  2023 को शनिवार के दिन होना है। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ द्वारा दिशा -निर्देश जारी किया गया है। संस्था प्रमुख को शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक के आयोजन में निम्नलिखित बातों को ध्यान देना चाहिए -


 👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

1.संस्था प्रमुख बैठक में सभी शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की सुविधानुसार समय का निर्धारण कर सभी सदस्यों की शत -प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले इच्छुक सदस्यों को भी शामिल करें। 

2 बच्चों के माध्यम से शाला प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थिति के लिए सदस्यों को आमंत्रण पत्र भिजवाते हुए उपस्थिति के लिए अनुरोध करें। 

3.संस्था प्रमुख शाला प्रबंधन समिति के तृतीय बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था जारी बजट से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

4.बैठक में स्थानीय आवश्यकता वाले प्रमुख जरुरी मुद्दों को अवश्य शामिल करें। 

 5.शाला प्रबंधन समिति के तृतीय बैठकका विवरण एवं फोटोग्राफ ,सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार -प्रसार किया जाना चाहिए। 

6.स्कूलों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ें ताकि उनके साथ आगे निरंतर संपर्क में रहा जा सके। 

link -https ;//t.me /+lUdHdqRVS4tiNjJl 

अपने स्कूल का शिक्षा सत्र 2022-23 का UDISE कैसे भरे ?

SMC तृतीय बैठक हेतु निर्धारित एजेंडा देखें 👇


1.निपुण भारत अभियान (FLN)से परिचय (सामग्री का अध्ययन )एवं निपुण भारत शपथ दिलवाना। 

2.स्कूल में बच्चों की FLNके लक्ष्यों के अनुरूप स्थिति एवं उनमें सुधार हेतु आवश्यक उपाय। 

3.माताओं के उन्मुखीकरण के माध्यम से बच्चों में सुधार के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम पर चर्चा करना। 

4.शालाओं में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सोशल आडिट का आयोजन। 

5.बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा /बेसलाइन के परिणामों पर चर्चा एवं सुधार के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा। 


6.स्कूलों को अब तक प्राप्त हुए विभिन्न अनुदान /इंटरनेट /प्रिंट-रिच एवं अन्य मदों में प्राप्त बजट एवं उनके उपयोग की स्थिति की जानकारी एवं उपलब्ध बजट को 23 फरवरी फरवरी तक व्यय करने हेतु प्रस्ताव करना। 

7.तीन वर्षीय शाला विकास योजना का बैठक में प्रस्तुतीकरण एवं योजना के अनुसार क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा।

8.बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए बैठक में सुघ्घर पढ़वईया योजना से परिचय एवं शाला की पंजीयन और तैयारी की स्थिति पर चर्चा। 

9.बैठक में कमजोर या लम्बी अनुपस्थिति वाले विद्यार्थियों को शाला में नियमित उपस्थित होने हेतु रणनीति पर चर्चा। 

10.बैठक में स्कूलों में चलाये जा रहे उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों जैसे विशेष कोचिंग कक्षाओं का आयोजन ,ऑनलाइन कक्षाएं ,टेली -प्रेकरीज का उपयोग ,अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्य ,हस्तलेख सुधारने के लिए उपाय पर चर्चा। 


11.पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवं बच्चों के पढ़ने की गति एवं समझ में बुद्धि हेतु उपाय पर चर्चा। 

12.प्रत्येक प्राथमिक शाला मेंबच्चों की भाषा के उपयोग के लिए डिक्शनरी /वार्तालाप पुस्तिका तैयार करना। 

13.स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए शाला परिसर का भ्रमण कर सुझाव देने पर चर्चा। 

14.बच्चों को खेलने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं एवं बैगलेस डे शनिवार के लिए समुदाय से सहयोग पर चर्चा। 

15.बैठक में शाला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी जानकारी प्राप्त करना एवं सुरक्षा ऑडिट करना। 

16.ग्रीष्मकाल में समर कक्षाओं के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी पर चर्चा करना।  

 join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group  

अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर में बीए ,बीएससी ,बीकॉम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन फार्म भरना शुरू 

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी आदेश देखें 👇











Post a Comment

0 Comments