छत्तीसगढ़ ओपन हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2022-23 टाइम -टेबल जारी

 छत्तीसगढ़ ओपन हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2022-23 टाइम -टेबल जारी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की मुख्य परीक्षा /अवसर परीक्षा सत्र 2022-23 की परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय -सारणी के अनुसार इस सत्र की कक्षा 10 वी ओपन स्कूल की मुख्य /अवसर परीक्षा 1 अप्रेल से लेकर 2 मई तक और 12 वी ओपन स्कूल की मुख्य /अवसर परीक्षा 26 मार्च 2023 से लेकर 2 मई 2023 तक  आयोजित की जाएगी ।  छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 की हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा /अवसर परीक्षा का टाईम -टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट     sos.cg.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक में जाकर समय -सारणी Download कर सकते हैं। 



परीक्षार्थी दसवी और बारहवी ओपन स्कूल टाईम -टेबल यहाँ Download करें 👇


परीक्षा विवरण महत्वपूर्ण जानकारी देखें 👇

 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन समय सारणी के अनुसार कक्षा बारहवीं की मुख्य /अवसर परीक्षा 26 मार्च से शुरू होकर 02 मई को समाप्त होगी वही कक्षा दसवीं की मुख्य / अवसर परीक्षा 01अप्रैल से शुरू होकर  02 मई 2023 को समाप्त होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8.30 बजे अपना स्थान ग्रहण करना होगा। 8.35 बजे परीक्षार्थियों को उत्तर -पुस्तिका वितरण की जाएगी। परीक्षार्थियों को पढ़ने के लिए प्रश्न -पेपर 8.40 बजे वितरण की जाएगी। परीक्षार्थी 8.45बजे से 11.45 बजे तक उत्तर लेखन कार्य करेंगे। 

छग राज्य ओपनस्कूल  बारहवीं का सत्र 2021-22 की  टाईम -टेबल  देखें 👇 


28-03-2023  मंगलवार  गृहविज्ञान (321)

31-03-2023  शुक्रवार रसायन (313 )

03-04-2023  सोमवार जीवविज्ञान (314 )

08-04-2023 शनिवार  लेखांकन (320 )

10-04-2023 सोमवार भौतिक (312 )

12-04-2023  बुधवार हिंदी (301 ) 

15-04-2022  शनिवार अर्थशास्त्र (318 )

18 -04-2022  मंगलवार  गणित (311 )

19-04-2022  बुधवार राजनीति (317 )

24-04-2022  सोमवार अंग्रेजी (302 )

27-04-2022  गुरुवार  भूगोल (316 )

28-04-2022 शुक्रवार  वाणिज्य (319 )

02-05-2022 मंगलवार इतिहास ( 315 )


हाईस्कूल कक्षा दसवीं ओपन की समय -सारणी यहाँ देखें 👇


01-04-2023 शनिवार विज्ञान (212 )

08-04-2023 शनिवार गणित (211 )

11-04-2023 मंगलवार अंग्रेजी (202 )

13-04-2023 गुरुवार गृहविज्ञान (216 )

18-04-2023 मंगलवार व्यवसायअध्ययन( 215)

20-04-2023 गुरुवार सामाजिकविज्ञान (213)

26-04-2023 बुधवार हिंदी(201)

28-04-2023 शुक्रवार संस्कृत (209)

01-05-2023 सोमवार अर्थशास्त्र (214)

02-05-2023 मंगलवार मराठी /उर्दू (204/206)

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group  

दसवीं /बारहवी ओपन स्कूल टाईम टेबल यहाँ देखें 👇





Post a Comment

0 Comments