छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12489 पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया विज्ञापन

 छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12489 पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया विज्ञापन 

cgshiksha.inन्यूज रायपुर -छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद लगातार सभी विभागों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी मिलने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासन के विभिन्न विभागों में लगभग 25000 पदों में भर्ती प्रक्रिया होने वाली है। इसी तारतम्य में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 12489 पदों में भर्ती के लिए  विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग अंतर्गत सहायक शिक्षक ,शिक्षक और व्याख्याता ई एवं टी संवर्ग के 12489 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।सरकरी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले आवश्यक योग्यताधारी युवक और युवतिया अपना आवेदन प्रकिया ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 



लोक शिक्षण संचालनालयद्वारा जारी नोटिफिकेशन Download करें 👇


आवेदन प्रक्रिया 06 मई से 👇


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासन के विभिन्न विभागों में लगभग 25000 पदों में भर्ती प्रक्रिया होने वाली है। इसी तारतम्य में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 12489 पदों में भर्ती के लिए  विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शिक्षा विभागद्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन अनुसार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में 06 मई से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की विभागीय वेबसाइट https;//vyapam.cgstate.gov.in और https;//eduportal.cg.nic.in में सुबह 10 बजे से कर सकते हैं। 

विषयवार रिक्त विज्ञापित पदों की संख्या देखें 👇


पदनाम -व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग )

     वाणिज्य -86 पद 

    गणित -147 पद 

    भौतिकी -219 पद 

पदनाम -शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग )

        कुल रिक्त पद -5772 पद 

पदनाम -सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग )

         रिक्त पद -6285 पद 

कुल रिक्त पदों की संख्या -12489 पद 

भर्ती प्रक्रिया देखें 👇


लोक शिक्षण संचालनालयछत्तीसगढ़ द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार शिक्षकों के 12489 पदों में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। व्यापम द्वारा परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। ये शिक्षक भर्ती छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के बस्तर और सरगुजा शिक्षा संभाग के लिए की जाएगी। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण और चयनित परीक्षार्थियों में व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग )की नियुक्ति लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ,शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग )की नियुक्ति सम्बंधित संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग )की नियुक्ति सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। 


विज्ञापित पदों के लिए आवश्यक योग्यता जाने 👇


लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा विज्ञापित शिक्षकों के 12489 पदों के लिए आवश्यक अर्हतायें ,निर्धारित आयुसीमा ,निर्देश ,परीक्षा योजना ,पाठ्यक्रम ,पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट जारी    https;//vyapam.cgstate.gov.in और https;//eduportal.cg.nic.in में जाकर देखा जा सकता है। रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है। 


लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें 👇








Post a Comment

0 Comments