हिंदी स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड -03 के 66 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

 हिंदी स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड -03 के 66 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

cgshiksha.in न्यूज Raipur  Hindi Stenographer and Assistant Grade -!!! Recruitment 2023 -सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर द्वारा स्टेनोग्राफर हिंदी और सहायक ग्रेड -03 के 66 पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी निचे दिए गए विज्ञापन को अच्छी तरह अध्ययन कर अपना आवेदन विज्ञापन में दी  निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन  जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ऑफिस के रखे बॉक्स के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। 



कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के स्थापना शाखा द्वारा स्टेनोग्राफर हिंदी और सहायक ग्रेड -03 के 66 रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन अनुसार आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2023 तक के शाम 5.00 बजे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अन्य सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी निचे दी गई है। 

👉4045 बैंक क्लर्क के पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी ,ऑनलाइन आवेदन जारी 

विज्ञापित पदों की आरक्षणवार जानकारी देखें 👇


पद का नाम -स्टेनोग्राफर हिंदी 

कुल रिक्त -पद 13 पद 

अनारक्षित -10 पद 

अनुसूचित जाति -02 पद 

अनुसूचित जनजाति -0 पद 

अन्य पिछड़ा वर्ग -01 पद

पद का नाम -सहायक ग्रेड -03 

कुल रिक्त पद -53 पद  

अनारक्षित -36 पद 

अनुसूचित जाति -05 पद 

अनुसूचित जनजाति -06पद 

अन्य पिछड़ा वर्ग -06 पद

विभाग का नाम -कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर

👉छग.बालविकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक के 440 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां देखें 👇


आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि -24 जून 2023 से 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि -31 जुलाई 2023 तक 

अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में भरकर पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र को दिनांक 31 जुलाई 2023 को संध्या 5 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर हिंदी /सहायक -ग्रेड 03 के पद पर नियुक्ति हेतु पत्र लिखकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर(छग )के कार्यालय में रखे बॉक्स में दाल सकते हैं या पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट /कोरियर या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।  

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान जानकारी देखें 👇


पद का नाम -स्टेनोग्राफर हिंदी 

शैक्षणिक योग्यता -अनारक्षित वर्ग केअभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 %और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 %अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को छग या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था या अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्यूटर एप्लीकेशन (DCA )प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी कम्प्यूटर टायपिंग में 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। 

चयनित अभ्यर्थी को छग वेतन पुनरीक्षण  2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल -07 रुपये 28700-91300 की प्रात्रता होगी। 


पद का नाम -सहायक ग्रेड -03 

शैक्षणिक योग्यता -नारक्षित वर्ग केअभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 %और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 %अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्यूटर एप्लीकेशन (DCA )प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी कम्प्यूटर टायपिंग में 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। 

चयनित अभ्यर्थी को छग वेतन पुनरीक्षण  2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल -04रुपये  19500-62000 की प्रात्रता होगी। 

निर्धारित आयु सीमा देखें  👇


जो अभ्यर्थी 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से अधिक न हो ,ऐसे अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर हिंदी और सहायक ग्रेड -03 के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी जिनकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष हों ,ऐसे अभ्यर्थी भी अपना आवेदन भर सकते हैं। वही छग के स्थानीय निवासीअनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग(गैर क्रीमीलेयर ) एवं महिलाओं को अधिकतम आयुसीमा में शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

विज्ञापन और आवेदन प्रपत्र प्रारूप देखें 👇










Post a Comment

0 Comments