छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरी पर स्टायपेंड वेतन प्रणाली को किया खत्म ,वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
cgshiksha.in news रायपुर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के द्वारा किये गए घोषणा के बाद वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सीधी भर्ती द्वारा भरे गए सरकारी नौकरी के पदों पर लागू किये गए स्टायपेंड वेतन प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान से किये जा रहे सीधी भर्ती और अनुकम्पा नियुक्तियों पर स्टायपेंड सैलरी सिस्टम लागु किया गया था। इस सिस्टम के अनुसार नए भर्ती पर परिवीक्षा अवधि के दौरान प्रथम वर्ष 70 %,दूसरे वर्ष 80 %और तीसरे वर्ष 90 %वेतन दिए जाने का प्रावधान था। जिसे अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समाप्त कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले नै भर्ती और पूर्व में जारी स्टायपेंड सैलरी प्राप्त कर्मचारियों को अब 100 %वेतन प्राप्त होगी।
0 Comments