महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन हुआ जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन हुआ जारी 

cgshiksha.in news -  महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत नौकरी पाने का अवसर है योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यथियो के लिए जिला मिशन समन्वयक कायालय सहायक डाटा एन्ट्री आपरेटर सहित विभिंन पदों में विज्ञापन जारी की गई है।  कार्यालय कलेक्टर [ महिला एवं बाल विकास विभाग ] जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी की गई है 




महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यथियो आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है आवदेन करने के लिए विभागीय विज्ञापन में दी गई निर्देशानुसार भर्ती प्रकिया में भाग ले सकते है।  

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों पर होगी भर्ती 👇


वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ 

जेंडर विशेषज्ञ 

मल्टी टास्क स्टाफ 

जिला मिशन समन्वयक 

डाटा एंट्री आपरेटर 

कायार्लय सहायक 

आवेदन की तिथियां -👇


प्रांरभिक तिथि डाक द्वारा आवेदन  14 /12 /2023 

अंतिम तिथि डाक द्वारा आवेदन    24 /01 /2024 

आवेदन का पता -👇


 कार्यालय जिला कार्यक्रम  अधिकारी  महिला एवं बाल विकास विभाग  जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ पिन -495668 

आयु सीमा - 👇


01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21  वर्ष  तक 

अधिकतम आयु 35 /45 वर्ष  तक होने चाहिए। 

आवेदन करने की प्रक्रिया देखें -👇


अभ्यथियो को आवेदन करने के लिए सभी जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज को एक साथ पंजीकृत डाक के माध्यम से  अंतिम तिथि से पहले स्पीड पोस्ट करना होगा।  अंतिम तिथि के बाद आवेदन मान्य नहीं माना जायेगा।  

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

वेतनमान  - 👇


वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ   20900 रु 

जेंडर विशेषज्ञ - 25780 रु

मल्टी टास्क स्टाफ 11720 

जिला मिशन समन्वयक  31450 रु 

डाटा एंट्री आपरेटर 14200 रु 

कायार्लय सहायक 18420 रु 

विभागीय विज्ञप्ति यहाँ देखें 👇

















Post a Comment

0 Comments