रेलवे में 5696 पदों पर बंपर भर्ती के लिए ऑनलइन आवेदन आमंत्रित , पूरी पक्रिया यहाँ से देखें ,,,

 रेलवे  में 5696 पदों पर बंपर भर्ती के लिए ऑनलइन आवेदन आमंत्रित , पूरी पक्रिया यहाँ से देखें ,,,

cgshiksha.in news सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के5696 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किया है। रेलवे विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सक सकते हैं।  रिक्त पदों की संख्या 5696 है , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पूरी तरह से पहले अध्ययन कर लेंवे। 



नोटिफैक्शन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇


रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के5696 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किया है।ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ,आवश्यक योग्यता ,आयुसीमा ,आवेदन शुल्क ,वेतनमान एवं पद विवरण संबंधी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। 

वर्गवार पद विवरण यहाँ देखें  👇


विभाग का नाम -भारतीय रेलवे बोर्ड 

पद का नाम -लोको पायलट 

कुल रिक्त पद -5696 

अनारक्षित -2499 

अनुसूचित जाति -804

अनुसूचित जनजाति -482 

अन्य पिछड़ा वर्ग -1351 

EWS -560 

आवेदन की तिथियां 👇


ऑनलाइन आवेदन प्रांरभिक तिथि -20 /01 /2024  

अंतिम तिथि - 19 /02 /2024 

आवेदन यहाँ से करे - 👇


अभ्यर्थी भारतीय रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https;//www.rrbcdg.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवश्यक योग्यता 👇-


ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को लोको पायलट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आईटीआई या पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

आवेदन शुल्क 👇-


सामान्य , अन्य पिछड़ा वर्ग - 500 

अनुसूचित जाति ,अनुजनजाति -250 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आयु सीमा👇


01 /07 /2024 को 18 वर्ष से 30 अधिक नहीं होना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को क्लिक कर सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं। 

पूरी जानकारी के लिए पीडीऍफ़ डाउनलोड करें  


Post a Comment

0 Comments