छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी. पी. टी. और पी. ई. टी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी ,,

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी. पी. टी. और पी. ई. टी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी ,,

cgshiksha.in  रायपुर  -   छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल  रायपुर  द्वारा 26 जुलाई को दोनों प्रवेश परीक्षा का परिणम जारी किया गया।  प्रवेश परीक्षा व्यापम के ने पहले पी. ई.टी. परीक्षा दिनांक 13 /06/2024 को और  पी. पी. टी. का दिनांक 23/06 /2024 को  प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। 



व्यापम ने दोनों प्रवेश परीक्षा का मॉडल आंसर  आपने वेबसाइड पर जारी कर दिया  था।  तथा व्यापम के द्वारा दावा आपत्ति आंमत्रित की गई थी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया।  उसके बाद परिणम तैयार की गई। 


व्यापम ने दिनांक 26 जुलाई 2024 को आपने वेबसाइड पर दोनों प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणम और मेरिट लिस्ट घोषित कर दिया गया है संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइड    https://vyapam.cgstate.gov.in      पर जारी की गई है अभ्यथी स्वयं वेबसाइड में जाकर  रिजल्ट देखा सकते है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश देखे 👇








Post a Comment

0 Comments