छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री. बी. एड एवं प्री . डी . एल .एड परीक्षा 2024 का मॉडल आंसर किया जारी
cgshiksha.in रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 30 जून 2024 को प्री बी एड की परीक्षा प्रथम पाली में 10 :00 से 12 : 15 बजे तक। और प्री . डी . एल .एड परीक्षा समय 2:00 से 4 : 15 तक प्रवेश परीक्षा छतीसगढ़ के 32 जिलों में आयोजित की गई थी।
उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का मॉडल उतर व्यापम ने 26 जुलाई को जारी कर दिया। अभ्यथी व्यापम के वेबसाइड https://vyapam.cgstate.gov.in में जाकर अपना मॉडल उत्तर देखा सकते है।
जो अभ्यथी दावा आपत्ति करना चाहते है वे दिनांक 02 अगस्त अपरान्ह 3 . 00 बजे तक आपने व्यापम प्रोफ़ाइल में लॉगिन कर सकते। टैब में जाकर दावा -आपत्ति दर्ज करा सकते है। तथा जो अभ्यथी डाक एवं स्वयं प्रस्तुत होकर दावा आपत्ति नहीं कर सकते क्यों की व्यापम स्वीकार नहीं करेगी।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यथी को दावा - आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न पर 50 रु./- दावा आपत्ति शुल्क भुगतान करनी होगी।
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
0 Comments