छतीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी ,,, सीधे यहाँ से करे डाउनलोड

 छतीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज  के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर  भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी ,,, सीधे  यहाँ से करे डाउनलोड 

cgshiksh.in- छतीसगढ़ बिजली विभाग द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए नियमित 20 पदों  पर  ऑफलाइन आवेदन विज्ञापन  ( क्रमांक 03 -11 //HR //DGM -111 //3856 ) के अनुसार 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आंमत्रित किया गया था।  छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के द्वारा भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। 



  इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT ) का   आयोजन 11 अक्टूबर 2024 को होगा।  तथा इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 16 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई ,और 31 अक्टूबर 2023 को आवेदन प्रकिया  का  अंतिम था। आवेदन की प्रकिया ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट /डाक विभाग ) हुआ था। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर का एडमिट कार्ड, छतीसगढ़  बिजली विभाग (CSPGCL ) के वेबसाइड  https://cspgclexam.cbtexamportal.in/#/login  से डाउनलोड कर सकते है 


कैसे करे डाऊनलोड 👇


1. पहले  दिए  वेबसाइड   https://cspgclexam.cbtexamportal.in/#/login  लिंग पर  क्लिक करे। 

2.  CSPGCL की लॉगिन पेज ओपन होगी। 


3.  उसमे आवेदक का नाम ,जन्म तिथि डाले और लॉगिन करे। 

4. एडमिड कार्ड डाउनलोड करे। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

यह भी पढ़े 👉-     छत्तीसगढ़ नगर सेवा में 2215  रिक्त  पदों  के लिए आवेदन शुरू ,,यहाँ देखे पूरी जानकारी  

Post a Comment

0 Comments