बीएसएफ ,सीआईएसएफ व सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू ,,, योग्यता 10 वी पास,,,,,  यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया ,,,,,,
 
cgshiksha.in news- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है आपको बता दें कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) और एसएफ में कांस्टेबल (जीडी ) असम राइफल्स में राइफलमैन ( जीडी ) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39481 कुल पदों पर भर्ती होनी है।  जिसके लिए 14 अक्टूबर तक आंमत्रित है जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 



इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी ) की ओर से सुचना जारी की गई है भर्ती के लिए  ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार कर सकते है। एस एस सी के द्वारा ये परीक्षा जनवरी -फरवरी 2025 में होगी। जिसमे पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट , मेडिकल ,डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन समेत अन्य सीएपीएफ के माध्यम होगा। 
 
जानकारी के मुताबिक़ बीएसएफ  सीआईएसएफ , सीआरपीएफ , एसएसबी आईटीबीपी , असम राइफल जैसे सेंट्रल पुलिस फोर्स के लिए यह वैकेंसी है।  चयन के लिए पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा।  यह परीक्षा एस एस   सी की ओर से आयोजित की जाएगी।  जिसके लिए देशभर एग्जाम सेंटर बनाए जायेंगे।  इसी तरह छत्तीसगढ़ में रायपुर ,बिलासपुर में  परीक्षा आयोजित की जाएंगे।  

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देखें 👇

आवेदन की प्रारंभिक तिथि   -  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

आवेदन की अंतिम तिथि   -14 / 10  / 2024    

त्रुटि सुधार  तिथि    -   5 से 7 नवंबर 

ऑफिशल  वेबसाइड  -   https://ssc.gov.in/   

शैक्षणिक योग्यता    -     10 वी पास   

पुरुषों के लिए पदों की संख्य - 35612 

महिला के लिए पदों की संख्य - 3869 

कुल पदों की संख्य  -  39481 

आवेदन शुल्क -👇


परीक्षा शुल्क - 100 रु.
 
महिला और एससी ,एसटी समेत अन्य के उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है। 14 अक्टूबर रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। जबकि फीस 15  अक्टूबर रात 11 बजे तक ऑनलाइन जमा कर सकते है।  

आयु सीमा 👇


18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।  आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है। और अधिक जानकारी के लिए  
कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी ) के वेबसाइट में जाकर देखा सकते है।   
join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 


Post a Comment

0 Comments