छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET )2024 (paper-2) परीक्षा का रिजल्ट किया जारी ,,
cgshiksha.in रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET )2024 (paper-2 उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु )का अंतिम परिणम जारी किया गया। परीक्षा व्यापम ने 23 जून 2024 को अपरान्ह 2 बजे से 4 :45 तक परीक्षा का आयोजन 33 जिलों में किया था।
व्यापम ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET )2024 का मॉडल आंसर 08 अगस्त 2024 को आपने वेबसाइड पर जारी कर दिया था। तथा व्यापम के द्वारा दावा आपत्ति 16 अगस्त 2024 तक आंमत्रित की गई थी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया। उसके बाद परिणम तैयार की गई।
व्यापम ने दिनांक 18 सितंबर 2024 को आपने वेबसाइड पर दोनों प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणम और मेरिट लिस्ट घोषित कर दिया गया है परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइड https://vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की गई है अभ्यथी स्वयं वेबसाइड में जाकर रिजल्ट देखा सकते है।
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
0 Comments