जिला पंचायत मुंगेली में आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ,,,,,यहाँ से देखें पूरी पक्रिया ,,,,
cgshiksh.in- कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली द्व्रारा संचालक संचालनालय प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण विकास भवन रायपुर छत्तीसगढ़ पत्र क्रमांक /891 /274/ नवा रायपुर दिनाँक 30 जुलाई 2024 के द्व्रारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियो को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री को उपलब्धता में सहायत की दृष्टिकोण से " आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन '' के पदों पर चयन हेतु उम्मीदवारों से 16 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित है।
आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला मुंगेली (छ.ग. ) के नाम से आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन दिनांक 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है तथा निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- विभाग का नाम - जिला पंचायत मुंगेली
- जिला का वेबसाइड - https://mungeli.gov.in/
- आवेदन प्रकिया - ऑफलाइन
- आवेदन की प्रांरभिक तिथि - 28 /08 /2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 16 /09 /2024
चयन का आधार अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर किया जायेगा। और अधिक जानकारी के लिए आदेश देखें -
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments