प्रोफेसर ,एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,,5 नवंबर अंतिम तिथि ,,,,,,यहाँ से पूरी जानकारी

प्रोफेसर ,एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,,5 नवंबर अंतिम तिथि ,,,,,,यहाँ से पूरी जानकारी 

cgshiksha.in न्यूज रायपुर पं. रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ,एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पदों पर भर्ती होनी है इसके लिए दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है उम्मीदवार 5 नवंबर तक आवेदन फार्म भर सकते है।जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे निर्धारित समय तक रविवि पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखे। देरी होने पर फार्म रिजेक्ट हो जायेगा। पिछली आवेदन प्रक्रिया में देर से पहुंचने की वजह से आवेदन निरस्त हुए थे। 


रविवि अध्ययनशाला में शैक्षणिक पदों पर नियमित भर्ती होगी। जिसके लिये पिछले साल सितंबर में भी वैकेंसी निकली थी। तब प्रोफेसर ,एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पद थे। अब पदों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है जिसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। 

आवेदन की अंतिम तिथि - 5 नवंबर 2024 

इस बार समाज शास्त्र ,इतिहस ,हिंदी समेत 26 विषयो में प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर 25 है। पिछली असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 थे। इसी तरह प्रोफेसर के 08 से बढ़कर अब 10 पद किए गए है। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के पदों की संख्या भी 22 से बढ़कर 25 की गई है। 

26 विषयों की सूचि - 👇


इतिहस ,समाज शस्त्र ,प्राचीन भारतीय इतिहस एवं संस्कृति और कम्प्यूटर सांइस ,साहित्य और भाषा , अर्थशास्त्र ,फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स ,फिलसीकी ,और योगा ,इलेस्ट्रॉनिक्स और फोटोनिक्स ,ऑप्टोइलेट्रॉनिक्स और लेजर टेक्लोलाजी,बायो -साइंस ,एमबीए ,बायो टेक्नालॉजी ,मैथ्स ,फार्मेसी , एंथ्रोपोलॉजी , लॉ ,रीजनल स्टडीज ,जिओलॉजी ,सेंटर फॉर बेसिक साइंस ,हिंदी , लाइब्रेरी इन्फॉरमेशन ,स्टेटिस्टिक्स ,कैमिस्ट्री साइकोलॉजी व इन्वायरमेंटल सांइस शामिल है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 




Post a Comment

0 Comments