छत्तीसगढ़ में धान व मक्का खरीदी के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया शुरू ,,,,,, अंतिम तिथि ,,,,,पंजीयन प्रक्रिया यहाँ देखें पूरी जानकारी ,,,,
cgshiksh.in- छत्तीसगढ़ के सभी किसानों को सूचित किया जाता है की छतीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-25 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानो का पंजीयन एक जुलाई से चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। नवीन कृषक पंजीयन हेतु किसनों को धान उपार्जन वर्ष 2024 -25 धान पंजीयन में नॉमिनी नामांकन कर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। क्योकि धान उपार्जन हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया ,जावेगा।
पंजीयन के लिए सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ,सहकारी समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन करा है। खाद्य विभाग के अनुसार खरीफ विपणन 2024 - 25 में नया पंजीयन , फसल ,रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड के लिए 1 जुलाई से किसानों का पंजीयन प्रांरभ किया गया है।
वारिसान पंजीयन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है , ताकि धान विक्रय करने वाले किसान को कृषक उन्नति योजना का लाभ मिले। किसान धान विक्रय हेतु स्वयं अथवा अपने स्थान पर अपने रिश्तेदार जैसे पिता ,माता, पति ,पत्नी,पुत्र ,पुत्री ,भाई ,बहन ,दामाद ,बहु ,पोता ,पोती ,में से किसी को भी एक जो बालिग /वयस्क को नॉमिनी बना सकते है।
पूर्व वर्षो में पंजीयन किसान रकबा संसोधन हेतु संलग्न करने के अनिवार्य दस्तावेज -👇
1. रकबा संसोधन आवेदन पत्र -2
2. आधार कार्ड (आवेदन कर्ता कृषक )
3. नॉमिनी का आधार कार्ड (किसान द्वारा नामित व्यक्ति )
4. बी -1 (भू -स्वामी विवरण )
5. पी-।।खसरा पंचसाला खण्ड -2 (फसल विवरण )
नया पंजीयन हेतु संलग्न करने के अनिवार्य दस्तावेज -👇
1. नवीन पंजीयन आवेदन पत्र -1
2. दो पास पोर्ट साईज फोटो
3. आधार कार्ड (आवेदनकर्त्ता कृषक )
4. बी -1 (भू -स्वामी विवरण )
5. पी-।।खसरा पंचसाला खण्ड -2 (फसल विवरण )
6. बैंक पासबुक की छायाप्रति (केवल आवेदन कर्ता कृषक )
7. नॉमिनी का आधार कार्ड (किसान द्वारा नामित व्यक्ति )
8. स्वघोषणा पत्र (केवल संयुक्त भू -स्वामी हेतु )
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments