यूजीसी नेट UGC NET जून परीक्षा 2024 का रिजल्ट 17 अक्दूबर को हुआ जारी ,,,,यहाँ देखे अपना रिजल्ट ,,,,
cgshiksha.in news यूजीसी नेट जून एग्जाम 2024 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट में जारी किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 का आयोजन करवाया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक अलग -अलग पारियों में आयोजन करवाया गया था।
परीक्षार्थी रिजल्ट यहाँ से देखें 👇
यूजीसी नेट जून 2024 का आयोजन एनटीए द्वारा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी )मोड में 80 विषयों के लिए देश भर के 280 शहरों में हुआ था। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूजीसी के ऑफिशियल वेबसाइड https://ugcnet.nta.ac.in/ में जाकर अपना रिलज्ट चेक कर सकते है यूजीसी नेट परीक्षा का परिणम कट ऑफ मार्क्स और स्कोर कार्ड वेबसाइट में मिल जायेगा।
डायरेक्ट रिजल्ट लिंक 01 👇
2. https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/ugc-final-score-card2024
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments